26 मई को लॉन्च होगी BMW i4 इलेक्ट्रिक कार, इन फीचर्स से होगी लैस
दिग्गज वाहन निर्माता BMW अपनी इलेक्ट्रिक सेडान i4 (Electric Car) को इसी महीने की 26 तारीख को लॉन्च करने वाली है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाने के लिए कंपनी कई गाड़ियां लाने वाली है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में BMW के पास फिलहाल i मॉडल रेंज है, जिसमें छह अलग-अलग मॉडल उपलब्ध हैं। कंपनी अपनी i4 सेडान को बड़े बैटरी पैक के साथ लाने वाली है। वहीं, डायमेंशन के हिसाब से यह 4,783mm लंबी, 1,852mm चौड़ी और 1,448mm ऊंची है।
कैसा होगा कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो BMW i4 में ब्रांड के लोगो के साथ मस्कुलर हुड, नए बंद किडनी ग्रिल पर स्पोर्टी ब्लू ऐक्सेंट के साथ-साथ एयर वेंट और नए डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स मिलेंगे। कार के किनारों पर ब्लैक आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और डिजाइनर अलॉय व्हील्स उपलब्ध होंगे। पिछले हिस्से पर उपलब्ध रूफ माउंटेड एंटेना, विंडो वाइपर और रैप-अराउंड टेललाइट्स कार को बेहद ही दमदार लुक प्रदान करते हैं।
सिंगल चार्ज में देगी 521 किलोमीटर की रेंज
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक सेडान में 83.9kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा, जो 335bhp की पावर और 430Nm टॉर्क जनरेट करता है। BMW की यह कार 521 किलोमीटर तक की रेंज देगी और 5.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। इसमें लगा 11kW वॉल बॉक्स चार्जर स्टैंडर्ड रूप में पेश किया गया है, जो इलेक्ट्रिक सेडान में 150kW तक DC चार्जिंग और 11kW तक AC चार्जिंग के साथ आता है।
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
कार में बेहद ही प्रीमियम केबिन दिया जाएगा, जिसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। वहीं, इसमें हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिए जाने की संभावना है। साथ ही मल्टीपल एयरबैग, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
क्या होगी इसकी कीमत?
अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में इस इलेक्ट्रिक सेडान को करीब 80 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में यह कार मर्सिडीज-बेंज EQC, ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और जगुआर I-पेस को टक्कर देगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW इंडिया ने अपनी X लाइनअप की नई कार X4 फेसलिफ्ट के नए वेरिएंट को इसी महीने लॉन्च किया था। सीमित संख्या में एक विशेष 'सिल्वर शैडो एडिशन' में भारतीय बाजार में आई यह कार कई इंटीरियर और एक्सटिरीयर अपडेट के साथ आई है। बता दें कि इसकी बुकिंग पहले ही BMW शॉप पर शुरू कर दी गई थी, जिसके लिए आपको 50,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी।