अब दिगाम से कंट्रोल हो सकेगी बाइक, होंडा ला रही नई टेक्नोलॉजी
समय के साथ-साथ विभिन्न ऑटो कंपनिया अपने वाहनों को अपडेट करने पर काम कर रही हैं। जहां एक तरफ ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता देखते हुए इस सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ होंडा सभी कंपनियां को पीछे छोड़ने के लिए एक नई टेक्नोलॉजी से लैस बाइक लेकर आ रही है। कंपनी ने माइंड कंट्रोल बाइक टेक्नोलॉजी पर काम शुरू कर दिया है। साथ ही इसके लिए पेटेंट भी दायर कर दिया है।
कंपनी ने दायर किया अब तक का सबसे अलग पेटेंट
होंडा की इस नई टेक्नोलॉजी से हेलमेट में लगे सेंसर की मदद से बाइक को दिमाग से कंट्रोल किया जा सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होंडा ने अब तक का सबसे अलग पेटेंट दायर किया है। यह ऐसी बाइक बनाने के बारे में है, जिसे दिमाग से कंट्रोल किया जाएगा। यह सबसे हैरान करने वाली पेटेंट इसलिए है क्योंकि दुनिया में अभी तक कोई भी ऐसी बाइक नहीं है, जिसे दिमाग से कंट्रोल कर चलाया जा सके।
इस टेक्नोलॉजी से लैस बाइक होगी दुनिया की सबसे हाईटेक बाइक
यदि होंडा माइंड कंट्रोल टेक्नोलॉजी से लैस बाइक पेश करती है तो वह दुनिया की पहली ऐसी बाइक होगी, जिसमें ऐसी टेक्नोलॉजी का उपयोग होगा और वह दुनिया की सबसे हाईटेक बाइक बन जाएगी। हालांकि, इस टेक्नोलॉजी का उपयोग होने के बाद भी बाइक को हर तरह से अपने दिमाग से कंट्रोल करना संभव नहीं होगा। जैसे कि आप सिर्फ सोचकर बाइक को मोड़ नहीं पाएंगे या सिर्फ सोचने मात्र से बिना हैंडल पकड़े बाइक नहीं चलेगी।
कैसे काम करेगी ये टेक्नोलॉजी?
पेटेंट के अनुसार इस नई टेक्नोलॉजी के तहत अगर राइडर बाइक को कुछ इनपुट देना चाहते हैं तो उन्हें सिर्फ उसके बारे में अपने दिगाम में सोचना होगा। यह टेक्नोलॉजी राइडर के हेलमेट में लगे सेंसर की मदद से काम करेगी। यह सेंसर दिमाग के सिग्नल को रीड कर बाइक तक पहुंचाएंगे। इसके बाद बाइक सेंसर के द्वारा दिए गए संकेतों के अनुसार काम करेगी। इस प्रकार इसकी मदद से बाइक चलाना पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित हो जाएगा।
असिस्टेंट के तौर पर दिमाग करेगा काम
इस टेक्नोलॉजी की मदद से आपका दिमाग बाइक चलाने में अपके लिए एक असिस्टेंट के तौर पर काम करेगा। इसका मतलब है कि वह बाइक चलाने में आपकी मदद तो कर सकता है, लेकिन पूरी तरह से बाइक को कंट्रोल करना उसके बस में नहीं होगा। बता दें कि वर्तमान में मौजूद प्रीमियम बाइक्स में लोगों के राइडिंग अनुभव को बेहतर और आसान बानाने के लिए कई शानदार फीचर्स जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल और पावर मोड आदि दिए जाते हैं।
अभी शुरुआती चरण में है कार्यक्रम
अभी इस नई टेक्नोलॉजी के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। अभी यह कार्यक्रम शुरुआती चरण में ही है। आने वाले समय में कंपनी इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है।