अहमदाबाद के इस शख्स ने गाड़ी के 007 नंबर के लिए खर्च दिए 34 लाख रुयये
क्या है खबर?
वाहनों के फैंसी नंबर की ओर लोग इतने आकर्षित होते हैं कि वे उसके लिए ज्यादा पैसे तक खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं।
फैंसी नंबर के प्रति ऐसी दीवानगी अहमदाबाद के एक व्यक्ति में भी दिखाई है।
यहां के आशिक पटेल ने 007 नंबर के लिए अपने प्यार को जाहिर कर अहमदाबाद क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में इतिहास रचा दिया है क्योंकि उन्होंने इस नंबर की प्लेट हासिल करने के लिए लाखों रुपये खर्च किए हैं।
कीमत
34 लाख रुपये में खरीदा नंबर
अहमदाबाद के आशिक ने हाल ही में खरीदी 39.5 लाख की अपनी नई SUV के लिए फैंसी नंबर 007 की प्लेट खरीदी है और इसके लिए उन्होंने 34 लाख रुपये की बोली लगाई है।
दुनिया में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण कई लोग वित्तीय समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस बीच एक फैंसी नंबर के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च कर आशिक ने लोगों को चौंका दिया है।
हालांकि, इसके लिए उनके अपने कुछ व्यक्तिगत कारण हैं।
जानकारी
25,000 रुपये से शुरु हुई नीलामी
आशिक को 23 नवंबर को उनकी टोयोटा फॉर्च्यूनर के लिए वाहन पंजीकरण संख्या GJ01WA007 दी गई थी।
इसकी बोली की शुरुआत 25,000 रुपये से हुई थी। इसके बाद ऑनलाइन शुरु हुई इसकी नीलामी में आशिक और एक अन्य व्यक्ति के बीच होड़ लग गई।
कुछ ही घंटों में इस नबंर के लिए बोली 25 लाख रुपये तक पहुंच गई थी। अंत में आशिक ने 34 लाख रुपये की अंतिम बोली लगाकर यह नंबर अपने नाम कर लिया।
जानकारी
भाग्यशाली है यह नंबर- आशिक
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, आशिक का कहना है कि उन्होंने 007 नंबर अपनी नई कार के लिए खरीदा है और इसके मिलने से उन्हें बहुत खुशी है। उन्होंने इतनी बड़ी राशि में इसलिए यह नंबर खरीदा है क्योंकि यह उनके लिए भाग्यशाली है।
अन्य नंबर
इन नंबरों के लिए भी लगी लाखों रुपये की बोली
RTO में असिस्टेंट एनवी परमार ने कहा कि 007 नंबर के लिए 34 लाख रुपये की बोली हाल ही में लगी बोलियों में सबसे अधिक है। जल्द ही भुगतान किए जाने के बाद आधिकारिक तौर पर यह नंबर आशिक की कार के लिए दे दिया जाएगा।
बता दें कि 007 के बाद 001 नंबर के लिए सबसे अधिक राशि की बोली लगी है। इसकी नीलामी 5.56 लाख रुपये में और 0369 नंबर की नीलामी 1.40 लाख रुपये में हुई है।