
इन टिप्स से पुरानी कार भी चमकेगी नई की तरह, नहीं करनी होगी ज्यादा मेहनत
क्या है खबर?
कार की चमक बनाये रखने के लिए उसकी अच्छी देखभाल करने की जरूरत होती है।
कुछ लोग तो अपनी कार का काफी ध्यान रखते हैं। समय-समय पर उसकी सर्विस भी कराते हैं और घर पर भी कार को धुलते रहते हैं।
इसके बावजूद भी उनकी कार पर वो चमक नहीं आती है और एक-दो साल पुरानी कार कई साल पुरानी लगने लगती है।
हालांकि, कुछ तरीकों से देखभाल कर उसे नई कार की तरह चमका सकते हैं।
#1
हमेशा कवर लगाकर रखें
कार को पार्क करते समय कई लोगों को उस पर कवर लगाने में आलस कर जाते हैं।
वे सोचते हैं कि कल फिर इसका उपयोग करना है। ऐसे में कवर लगाने की क्या जरूरत है। यही गलती उन्हें बाद में मंहगी पड़ सकती है।
कार पर हमेशा कवर लगाएं। इससे उस पर स्क्रैच आदि आने का खतरा कम होता है।
घर के बाहर पार्क कार पर कवर जरूर लगाना चाहिए ताकि धूप के कारण उसका कलर खराब न हो जाए।
#2
वैक्सिंग से चमकती है कार
अपनी पुरानी कार को नई की तरह चमकाने के लिए उस पर वैक्सिंग जरूर करनी चाहिए।
वैक्स कार की चमक को सालों-साल बनाएं रखने में मदद करती है। आपको हर छह महीने में कार पर वैक्स का उपयोग करना चाहिए।
ध्यान रखें कि हमेशा अच्छी क्वालिटी की वैक्स लें ताकि उससे कार के कलर को कोई नुकसान न पहुंचे।
इसके साथ ही बहुत ही सावधानी से और अच्छी तरह उसका इस्तेमाल करें।
#3
डेंट का रखें ध्यान
ट्रैफिक वाले इलाकों में ड्राइविंग करने से कार पर डेंट आने का खतरा रहता है और कई बार इससे कार का पेंट भी उतर जाता है।
थोड़ी-बहुत जगह पेंट हट जाने पर लोग उसे अनदेखा कर देते हैं, जिस पर बाद में काई या पानी जम जाता है।
इस बात का ध्यान रखें और पेंट उतरने पर तुरंत पेंट कार लें। इसके साथ ही बाहर पार्क न करें ताकि उस पर बारिश का पानी आदि न पड़े।
#4
कार साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर का करें इस्तेमाल
कार को साफ करने के लिए पॉलिएस्टर और नायलॉन से बने माइक्रोफाइबर के कपड़े का इस्तेमाल करें।
यह कपड़ा छोटे से छोटे धूल के कणों को हटाने में सक्षम होता है।
इसके साथ-साथ ही यह कार के वाइपर के नीचे की जगह को साफ करने के लिए भी अच्छा होता है।
हालांकि, विंडस्क्रीन को इससे साफ करने से बचें। इससे उस पर स्क्रैच आ सकते हैं।
ऐसे आपकी पुरानी कार हमेशा नई कार की तरह चमकेगी।