
सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए लेन बदलते समय इन बातों का रखें ध्यान
क्या है खबर?
कार चलाते समय लोगों को सफर का आनंद लेने के साथ-साथ अन्य कई बातों का ध्यान भी रखना होता है।
आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का कारण ठीक तरह से और परिवहन नियमों का पालन न कर ड्राइविंग करना होता है।
कई लोग सड़क पर अपनी साइड या लेन में आते समय नियमों का पालन नहीं करते हैं, जिस कारण दुर्घटना होती है। इसलिए इससे बचने के लिए लेन बदलते समय नीचे बताई गईं बात का ध्यान रखें।
मिरर
साइड मिरर पर दें ध्यान
कुछ लोगों को लगता है कि सिर्फ स्पीड में कार चलाने से ही दुर्घटनाएं होती है, लेकिन कई बार स्पीड कम होने के बाद भी दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
लेन बदलने से पहले लोगों को कार के साइड मिमर को ठीक से एडजस्ट करना चाहिए। यह सुविधा पीछे आने वाले वाहनों आदि पर नजर रखने के लिए दी जाती है।
इस बात का ध्यान रखते हुए हमेशा साइड मिरर में अच्छी तरह देखकर ही लेन बदलनी चाहिए।
इंडिकेटर
इंडिकेटर का ठीक से करें इस्तेमाल
ड्राइविंग करने वालों को उसमें दिए गए फीचर्स के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए।
कौन से फीचर का कब उपयोग करना जरूरी है इस बारे में जानकारी रखनी चाहिए।
बात दें कि इंडिकेटर का उपयोग सिर्फ टर्न लेते समय ही नहीं किया जाता है, लेन बदलते समय भी लोगों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
इससे आपके पीछे और आगे आने वाले वाहनों को पता चलेगा कि आप किस तरफ मुड़ने वाले हैं।
योजना
लेन बदलने की पहले से बना लें योजना
कई बार ऐसा होता है कि लोग एकदम से बिना सोचे समझें लेन बदल लेते हैं। ऐसे में दुर्घटना होने की अधिक संभावना होती है।
उन्हें लेन बदलने से पहले ही योजना बना लेनी चाहिए और पीछे देख लेना चाहिए।
अचानक लेन बदलने से न तो वे अच्छी तरह से पीछे ध्यान देते हैं और इंडिकेटर देना भी भूल जाते हैं। इसलिए पहले कार की स्पीड कम कर लें और सबकुछ देखकर आराम से लेन बदलें।
ट्रैफिक लाइट
ट्रैफिक लाइट के समय दें अधिक ध्यान
ट्रैफिक लाइट आने पर ज्यादातर लोग अपनी लेन बदलते हैं। वे उस लेन में जाते हैं, जिसमें कम वाहन होते हैं और जिस साइड से वे आसानी से निकल सकते हैं।
इस समय सिग्नल ग्रीन होने पर वाहनों की स्पीड काफी तेज होती हैं, क्योंकि वे उसके रेड हेने से पहले उसे पार करना चाहते हैं।
ऐसे में लेन बदलते समय अधिक ध्यान रखना होता है कि पीछे कितने वाहन हैं और वे कितनी स्पीड से आ रहे हैं।
अन्य टिप्स
स्मार्टफोन आदि का न करें इस्तेमाल
लेन बदलते समय लोगों को अपना पूरा ध्यान सड़क पर लगाना चाहिए। कुछ लोग स्मार्टफोन का उपयोग करने लगते हैं।
इसके साथ ही कुछ कार में लगे म्यूजिक सिस्टम में गाने आदि बदलने लगते हैं।
इससे उनका ध्यान भटक जाता है और लेन बदलते समय न तो वो इंडिकेटर देते हैं और न ही पीछे देखते हैं। इसलिए सिर्फ सड़क पर ध्यान दें।
इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो दुर्घटनाओं से बच पाएंगे।