
बड़े टायर के साथ-साथ कार में ये एक्सेसरीज लगवाना हो सकता है जानलेवा
क्या है खबर?
ज्यादातर लोग कार खरीदने के बाद उसे हाईटेक बनाने के लिए कई सारी एक्सेसरीज लगवाते हैं।
इनमें से कुछ को कार में लगवाना जरूरी और आरामदायक होता है। वहीं कुछ कार और लोगों की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
उदाहरण के तौर पर कार में डैशबोर्ड कैमरा और मल्टी पोर्ट चार्जर आदि लगवाना उपयोगी होता है, लेकिन बड़े टायर जैसी एक्सेसरीज लगवाने से कार अच्छी और अलग तो लगती है, पर वह जानलेवा हो सकती हैं।
#1
बड़ी रिम लगवाने से होता है खतरा
कार में बड़ी रिम लगवाना बहुत आकर्षक होता है। रिम के साथ-साथ कार के टायर का साइज भी बड़ा हो जाता है।
अगर कार के टायर का साइज 15 इंच हैं और आपने 16 इंच के नए टायर्स लगवाएं हैं तो इससे कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन 15 इंच की जगह अगर 18 या 19 इंच के टायर्स लगवाएंगे तो इससे खतरा हो सकता है।
रिम और टायर का डायामीटर कार के ओरिजनल टायर्स से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
#2
साधारण कारों के लिए लो प्रोफाइल टायर नहीं होते अच्छे
कुछ लोग अपनी कार को हाईटेक बनाने के लिए उसमें अल्ट्रा लो प्रोफाइल टायर लगवाते हैं।
ज्यादातर ये टायर्स रेस करने वाली कारों में लगे होते हैं। इन्हें साधारण कारों में लगाने से लोगों की सुरक्षा को खतरा होता है।
ये टायर्स साइड से काफी कठोर होते हैं। इन में बिल्कुल लचीलापन नहीं होता है। इसलिए यह रेस वाली कारों के लिए अच्छे हो सकते हैं, लेकिन साधारण कारों में इन्हें लगाने से खतरा हो सकता है।
#3
बुलबार्स लगवाने से एयरबैग्स खुलने में होती है परेशानी
कई लोग अपनी कार को स्क्रैच आदि से बचाने के लिए उसमें आगे की साइड बुलबार्स लगवाते हैं।
यह स्टील आदि का बना हुआ होता है और यह आगे से कार को कवर कर लेता है ताकि किसी वाहन से टकराने पर उसकी हेडलाइट्स और बोनट को नुकसान न पहुंचें।
यह खरतनाक हो सकता है। कई बार इसके कारण दुर्घटना भी हो जाती है। साथ ही सुरक्षा के लिए दिए गए ऐयरबैग्स भी खुल नहीं पाते हैं।
#4
बॉडी किट्स से ग्राउंड क्लीयरेंस होता है कम
कार को अलग लुक देने के लिए आजकल बॉडी किट्स लगवाने का काफी चलन है। इससे कार महंगी लगने लगती है।
हालांकि, इसके कारण कार का ग्रांउड क्लीयरेंस काफी कम हो जाता है।
इसके साथ ही इसकी वजह से कार का अप्रोच और डिपार्चर एंगल भी कम हो जाता है।
यही कारण है कि इसे भी उन एक्सेसरीज में गिना जाता है, जिन्हें लगवाने से सुरक्षा को खतरा होता है।
#5
कलर वाली हेडलाइट्स लगवाना पड़ सकता है महंगा
ऊपर बताई गईं एक्सेसरीज के साथ-साथ कार में कलर वाली हेडलाइट्स लगवाना भी महंगा पड़ सकता है।
हालांकि, बारिश और सर्दियों के मौसम में रास्ता देखने के लिए यह अच्छी तरह से काम आ सकती हैं, लेकिन बाकी दिनों में इन से सामने का साफ नहीं दिखाई देगा और यह दुर्घटना का कारण भी बन सकती हैं।
इसलिए लुक से ज्यादा अपनी सुरक्षा पर ध्यान देते हुए लोगों को ये एक्सेसरीज लगवाने से बचना चाहिए।