हीरो लेक्ट्रो ने पेश की अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल, जानिए क्या है खास
भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर अपना रुख कर रही है। ओटोमोबाइल कंपनियाों के साथ-साथ सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। इसी बीच हीरो ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल की नई रेंज को भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इसे लेक्ट्रो ब्रांड के तहत पेश किया है। बता दें कि हीरो लेक्ट्रो हीरो साइकिल्स का इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांड है। आइए इस नई इलेक्ट्रिक साइकिल रेंज के फीचर्स जानें।
इस कीमत के अंदर उपलब्ध हैं साइकिल्स
कंपनी दुनिया में फैली महामारी के कारण भारत में बदली परिस्थितियों को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने वाली क्रांति में शामिल हुई है और इससे लाभ उठाने की उम्मीद कर रही है। इस नई रेंज में 24,999 रुपये से लेकर 1,35,000 रुपये तक की साइकिल्स उपलब्ध हैं। बता दें कि कंपनी की इस इलेक्ट्रिक साइकिल रेंज को मैनचेस्टर में बने ग्लोबल डिजाइन सेंटर में डिजाइन किया गया है।
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत दिए गए हैं ये फीचर
इस नई इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज को तीन श्रेणियों- कम्यूटर, फिटनेस और लीजर- में बांटा गया है। इन सभी श्रेणियों की साइकिल्स में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इस रेंज की साइकिल में ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से राइडर को स्पीड, बैटरी चार्जिंग, मोड और पहले की राइड्स के बारे में जानकारी मिलेगी। इस साइकिल की अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ये हैं तीन अलग-अलग श्रेणियां
कम्यूटर रेंज वाली साइकिल छोटी और कम दूरी की यात्राओं के लिए अच्छी है। वहीं लीजर श्रेणी की साइकिल आराम वाली सवारी के लिए अच्छा ऑप्शन है। साथ ही फिटनेस श्रेणी अधिक दूरी और अपनी फिटनेस का ध्यान रखने वाले लोगों के लिए बनाई गई है। हीरो साइकिल्स और लेक्ट्रो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आदित्य मुंजाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नई लेक्ट्रो रेंज विभिन्न लोगों की जरूरतों को पूरा करती है।
मिलते हैं चार राइडिंग मोड
इस नई रेंज इलेक्ट्रिक बाइक में एक लिथियम आयन की बैटरी लगाई गई है, जो स्मार्ट EDU के साथ आती है। इसमें राइडर को चार तरह के मोड्स में से कोई भी चुनने का ऑप्शन मिलता है। राइडर आराम के लिए रेगुलर पेडल मोड, इलेक्ट्रिक बूस्ट के साथ पेडलिक (Pedalec) मोड, ट्विस्ट और ग्लाइड के साथ थ्रॉटल (Throttle) मोड और लगभग छह किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड के साथ क्रूज (Cruise) मोड का ऑप्शन चुन सकता है।