
BMW की इन बाइक्स पर मिल रहा 5,000 रुपये से कम EMI का ऑफर, प्री-बुकिंग शुरू
क्या है खबर?
महंगी बाइक्स खरीदने और चलाने का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है।
BMW मोटोराड इंडिया अपनी दो शानदार बाइक्स BMW G-310R और G-310GS को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है।
साथ ही कंपनी बहुत ही कम रुपये की मासिक किस्त यानी EMI पर ये बाइक्स लोगों के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध कराएगी। हालांकि, यह ऑफर सभी लोगों के लिए नहीं हैं।
आइए इन बाइक्स की कीमत और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
प्री-बुकिंग
ऑफर के लिए करनी होगी प्री-बुकिंग
कंपनी के द्वारा दिए जा रहे ऑफर के तहत इन दोनों बाइक्स में से किसी एक को भी खरीदने पर उन लोगों को 5,000 रुपये से कम की EMI का लाभ मिलेगा, जो लॉन्च से पहले इसकी प्री-बुकिंग कराएंगे।
बता दें कि दोनों बाइक्स के लिए प्री-बुकिंग लॉन्च से पहले ही शुरू कर दी गई है।
इच्छुक लोग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इनकी प्री-बुकिंग करा सकते हैं। इस दौरान उन्हें 50,000 रुपये जमा करने होंगे।
कीमत
कीमत के बारे में नहीं दी गई कोई जानकारी
कंपनी ने इससे संबंधित एक प्रेस रिलीज जारी की है। इसमें कहा गया है कि इन प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्स की प्री-बुकिंग कराने वाले को सिर्फ 4,500 रुपये की EMI देनी होगी।
बता दें कि कंपनी की इस EMI स्कीम का उद्देश्य इन दोनों बाइक्स की बिक्री को बढ़ावा देना है।
कंपनी ने अभी इन दोनों बाइक्स की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। इनकी कीमत लॉन्चिंग के समय ही घोषित की जाएगी।
जानकारी
नए तरह से डिजाइन किया गया
BMW इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज ने कस्टमाइज्ड और फ्लेक्सिबल फाइनेंशियल सॉल्यूशन तैयार किए हैं।
कंपनी का कहना है कि इतने कम रुपये की EMI BMW बुलेट प्लान के तहत लोन की गणना पर आधारित है।
अगर हम डिजाइन की बात करें तो BMW G-310R में नई LED हेडलाइट के साथ-साथ अलग तरह से डिजाइन किया गया फ्यूल टैंक और रेडिएटर दिया गया है।
दोनों बाइक्स दिखने में काफी आकर्षक हैं और इन में छह स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
जानकारी
बाइक्स में लगा है 313cc का इंजन
दोनों बाइक्स में 313 CC का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 33.1bHp की पावर और 28Nm का टॉर्क देता है। इन बाइक्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल ABS और अन्य फीचर्स दिए गए हैं।