Page Loader
ड्राइविंग के दौरान डैशबोर्ड पर इन वार्निंग लाइट्स को भूलकर भी न करें नजरअंदाज

ड्राइविंग के दौरान डैशबोर्ड पर इन वार्निंग लाइट्स को भूलकर भी न करें नजरअंदाज

Oct 28, 2020
09:30 pm

क्या है खबर?

कार चलाते समय सड़क पर ध्यान रखना बहुत जरूरी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ड्राइवर बाकी चीजों को अनदेखा कर दें। आजकल कारों के डैशबोर्ड पर विभिन्न प्रकार की वार्निंग लाइट्स दी जाती हैं, जो कार में आने वाली कमियों की जानकारी देती हैं। ड्राइवर को उन पर ध्यान देना चाहिए। इससे वे दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। यहां उन लाइट्स के बारे में बताया है, जिनको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

#1

लो ऑयल प्रेशर

कई कारों में लो ऑयल प्रेशर के लिए डैशबोर्ड पर वार्निंग लाइट दी जाती है। इसका मतलब है कि पावरट्रेन कंट्रोल मॉड्यूल (PCM) को ऑयल का प्रेशर कम मिल रहा है। PCM लो ऑयल प्रेशर को प्रेशर सेंसर की मदद से मापता है। यह लाइट इंजन में आने वाली समस्याओं के कारण भी ऑन हो जाती है। इंजन को नुकसान पहुंचने से पहले इस लाइट के ऑन होते ही कार को मैकेनिक को दिखाएं।

#2

हाई इंजन टेम्परेचर

हाई इंजन टेम्परेचर लाइट आम तौर पर थर्मामीटर की तरह दिखाई देती है और यह इंजन की ओवरहीटिंग स्थिति के बारे में बताती है। इंजन के अधिक गर्म यानी ओवरहीट होने पर यह लाइट ऑन हो जाती है। इससे इंजन को नुकसान हो सकता है। इसके ऑन होते ही कार के इंजन को तुंरत बंद कर देना चाहिए। इंजन के अधिक गर्म होने से न सिर्फ उसके बल्कि कार के अन्य पार्ट्स खराब होने का खतरा भी होता है।

#4

इंजन लाइट

डैशबोर्ड पर इंजन से संबंधित एक ओर लाइट जलती है, जिसे इंजन लाइट कहते हैं। यह इंजन में आने वाली छोटी कमियों के अलावा बड़ी खराबियों के बारे में और ईंधन कम होने के बारे में जानकारी देती है। ड्राइविंग करते समय अगर डैशबोर्ड पर इंजन लाइट ऑन हो जाए तो उसे नजरअंदाज न करें। जल्दी से जल्दी किसी अच्छे मैकेनिक को दिखाएं। इससे इंजन अधिक खराब होने से बच सकता है।

जानकारी

चार्जिंग लाइट

अगर कार की बैटरी ठीक तरह से चार्ज नहीं हो रही होगी तो इसके बारे में चार्जिंग लाइट द्वारा जानकारी मिलेगी। डैशबोर्ड पर चार्जिंग लाइट का जलना इस बात का संकेत होता है कि कुछ खराबी आने के कारण बैटरी चार्ज नहीं हो रही है।

#5

एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम

आजकल कारों में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एंटी लॉक ब्रेक (ABS) सिस्टम दिया जाता है। यह इमरजेंसी में ब्रेक लगाने पर व्हील्स को लॉक करने के लिए होता है। डैशबोर्ड पर ABS वार्निंग लाइट दी जाती है। किन्हीं कारणों से ABS सिस्टम खराब हो जाने पर यह लाइट अपने आप ऑन हो जाती है। इसको कभी भी नजरअंदाज न करें। ऐसा होने पर कार साइड में रोक लें और मैकेनिक को दिखाएं।