इन तरीकों से हटाएं कार पर लगे स्टीकर्स, नहीं रहेगा कोई निशान
ज्यादातर लोग अपनी कार के बंपर और विंडो आदि पर कई प्रकार के स्टीकर्स लगाते हैं। वे देखने में तो अच्छे लगते हैं, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें हटाने में दिक्कत आती है। कई बार उन्हें हटाने पर वे आधे फट भी जाते हैं या उनका निशान रह जाता है। इस कारण उन्हें हटाना आसान नहीं हैं। हालांकि, इस समस्या का समाधान है। यहां बताई गईं कुछ टिप्स की मदद से उन्हें आसानी से हटाया जा सकता है।
आस-पास की जगह पहले साफ कर लें
कार के स्टीकर को हटाने की कोशिश करने से पहले आपको उसके आस-पास की जगह साफ कर लेनी चाहिए। कई बार मिट्टी और धूल के कण स्टीकर में लगे ग्लू के कारण उसके आस-पास चिपक जाते हैं। इससे उसे हटाने में अधिक दिक्कत आती है। इस बात का ध्यान रखते हुए पहले स्टीकर के आस-पास और उसके ऊपर लगी गंदगी को साफ कर लें। उसके बाद ही स्टीकर हटाने की कोशिश करें।
गर्म पानी का उपयोग करें
कुछ स्टीकर्स में लगा ग्लू इतना अच्छा होता है कि काफी समय बाद भी स्टीकर अच्छे तरह चिपका रहता है और उसे हटाने में परेशानी होती है। इस समस्या का समाधान गर्म पानी है। स्टीकर्स के ऊपर गर्म पानी डालें और उसे लाइटर आदि से गर्म करें ताकि उसे हटाया जा सके। इसके अलावा हेयरड्रायर का उपयोग कर भी कार पर लगे स्टीकर को गर्म कर आसानी से हटाया जा सकता है।
किसी पतली चीज का करें इस्तेमाल
वैसे तो स्टीकर को हटाने के लोग अपनी उंगली और नाखूनों को इस्तेमाल करते हैं और इससे भी वह निकल जाता है। अगर वह अच्छी तरह से चिपका है तो उसे हटाने के लिए आपको किसी पतली चीज का इस्तेमाल करना चाहिए। डेबिट या डेबिट कार्ड जैसी चीजों का इस्तेमाल कर स्टीकर को हटा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कोई ऐसी चीज न लें, जिसके उपयोग करने से कार पर स्क्रैच आ जाएं।
एक बार में पूरा स्टीकर हटाने की कोशिश करें
कई बार स्टीकर हटाते समय वह आधा फट जाता है। उसके बाद उसे पूरा हटाने में काफी दिक्कत होती है। इस बात का ख्याल रखते हुए उसे ऐसे हटाएं कि वह एक बार में ही पूरा हट जाए। अगर स्टीकर आधा हट जाए तो परेशान न हों और किसी कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर उसके ऊपर फेरें। इससे बचा हुआ आधा स्टीकर हटाने में आसानी होगी। इन टिप्स से वह जल्द हट जाएगा।