ऑडी RS5 स्पोर्टबैक कार हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी ऑडी RS5 स्पोर्टबैक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 2018 में RS5 को टू-डोर वेरिएंट में लॉच किया था। हलांकि, इस बार इसे फोर-डोर स्पोर्टबैक बॉडी स्टाइल में लांच किया गया है। यह कार 3.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और 250 किमी/घंटे के टॉप स्पीड के साथ चल सकती है। आइये जानते हैं इस कार के बारे में।
आकर्षक डिजाइन के साथ आती है यह कार
ऑडी की कारें अपने बेहतरीन डिजाइन के लिए जानी जाती हैं। इस गाड़ी के डिजाइन की बात करें तो इसमें स्लोपिंग रूफ, हनीकॉम्ब इंसर्ट के साथ एक ब्लैक-आउट सिंगल-फ्रेम ग्रिल, एक मस्कुलर हुड और मैट्रिक्स LED हेडलैम्प मौजूद हैं। कार के किनारों पर शीशे, शार्प बॉडी लाइन और 19 इंच के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए है। इस गाड़ी के पिछले हिस्से पर सिग्नेचर लाइटिंग पैटर्न के साथ रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, स्पॉइलर और क्रोम-फिनिश्ड ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं।
केवल 3.9 सेकंड में मिलेगी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार
ऑडी RS5 स्पोर्टबैक में पावरफुल इंजन लगा है जिससे इसकी रफ़्तार भी बढ़ जाती है। इसमें 2.9-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, V6 पेट्रोल इंजन उपलब्ध है जो 450hp की पावर और 600Nm का पिक टार्क उत्पन्न करता है। आपको बता दे इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार 3.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसे 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड चलाया जा सकता है।
पैरानोमिक सनरूफ और ऑडी के वर्चुअल कॉकपिट के साथ आती है यह कार
ऑडी RS5 स्पोर्टबैक को प्रीमियम केबिन के साथ बनाया गया है, जिसमें एक सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और RS-स्पेशल स्पोर्ट्स सीटों के साथ-साथ एक फ्लैट स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है। इसमें न्यू-कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट और 10.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें एयरबैग, ABS, EBD, पार्क असिस्ट और एक रियर-व्यू कैमरा भी दिया गया है।
क्या होगी कीमत?
भारत में RS5 स्पोर्टबैक की शुरुआती कीमत लगभग 1.04 करोड़ (एक्स-शोरूम) रुपये है। यह प्रीमियम कार पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में भारतीय बाजार में उपलब्ध रहेगी।