
भारत में लॉन्च हुआ 2022 BMW X4 फेसलिफ्ट का नया वेरिएंट, कीमत लगभग 72 लाख रुपये
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW इंडिया ने अपनी X लाइनअप की नई कार X4 फेसलिफ्ट के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है।
सीमित संख्या में एक विशेष 'सिल्वर शैडो एडिशन' में भारतीय बाजार में आई यह कार कई इंटीरियर और एक्सटिरीयर अपडेट के साथ लॉन्च हुई है।
बता दें कि इसकी बुकिंग पहले ही BMW शॉप पर शुरू कर दी गई थी, जिसके लिए आपको 50,000 की टोकन राशि देनी होगी।
आइए, इस कार के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
2022 BMW X4 फेसलिफ्ट के लुक की बात करें तो इसमें एक ढलान वाली छत, एक बड़ी किडनी ग्रिल, फिर से डिजाइन किया गया बंपर और शार्प दिखने वाली एडेप्टिव LED हेडलाइट्स हैं।
इसके अलावा इसमें ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM, शार्प बॉडी लाइन्स और 19-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
सिल्वर शैडो एडिशन के तौर पर इसमें ग्रिल, विंग मिरर, एग्जॉस्ट पाइप और व्हील्स पर सिल्वर पेंट और ग्लॉस सिल्वर एक्सेंट को शामिल किया गया है।
इंजन
दो इंजनों के विकल्प में आई है यह कार
भारत में BMW X4 में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर, ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 252hp की पावर के साथ 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इसमें एक और 3.0 लीटर का इंजन विकल्प भी मिलता है, जो 6-सिलेंडर डीजल मोटर के साथ आता है।
यह इंजन 265hp की पावर और 650Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सपोर्ट भी मिलता है।
फीचर्स
कार में दिए गए हैं ये फीचर्स
BMW X4 फेसलिफ्ट के केबिन फीचर्स की लिस्ट में सेंसटेक अपहोल्स्ट्री के साथ एक प्रीमियम केबिन दिया गया है, जिसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड-अप डिस्प्ले और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है।
इसमें हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।
साथ ही मल्टीपल एयरबैग, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हुई है कार
2022 BMW X4 फेसलिफ्ट कार के सिल्वर वेरिएंट को भारत में 71.9 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, मौजूदा X4 मॉडल की कीमत 67.50 लाख रुपये से शुरू होता है। इसके प्रतिद्वंदी के रूप में मर्सिडीज-बेंज GLC कूपे मॉडल आता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
24 नए वाहन लॉन्च करेगी कंपनी
वाहन निर्माता कंपनी BMW इस साल भारतीय बाजार में 24 नए वाहन उतारने की योजना बना रही है। इनमें 19 गाड़ियां शामिल हैं।
यह दावा PTI की एक रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, BMW इस साल मई में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान i4 लॉन्च करने की योजना बना रही है।
इसके अलावा कंपनी अपनी मोटरराड यूनिट के जरिए भारत में पांच नई मोटरसाइकिलें उतारने की तैयारी भी कर रही है।