
बुगाटी ने लॉन्च की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
क्या है खबर?
महंगी कार बनाने के लिए मशहूर कंपनी बुगाटी ने अब दुनिया की सबसे महंगी कार का निर्माण किया है।
बुगाटी ने अपनी 110वीं सालगिरह के मौके पर La Voiture Noire कार लॉन्च की है। कंपनी ने इसे जेनेवा मोटर शो में पेश किया।
इसकी कीमत 11 मिलियन यूरो (लगभग 88 करोड़ रुपये) रखी गई है। यह अब तक की सबसे महंगी कार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी टैक्स मिलाकर यह कार 133 करोड़ रुपये में बिकी है।
कार का मालिक
किसने खरीदी यह कार?
बताया जा रहा है कि यह कार बिक भी चुकी है। कयास है कि फॉक्सवैग के CEO और चेयरमैन फर्डिनांड पीश (Ferdinand Piech) ने यह कार खरीदी है।
हालांकि, बुगाटी ने अपने बयान में पीश का जिक्र नहीं किया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह कार किसी 'शौकीन' ने खरीदी है।
बता दें कि पीश ने बुगाटी को इस कार की लागत का भार उठाने की बात कही थी।
खासियत
क्या है कार की खासियत?
बुगाटी की इस कार में 16-सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। यह 1500 PS की पावर और 1600Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके रियर में 6 टेलपाइप लगे हैं।
नई La Voiture Noire को पुरानी Type 57 SC Atlantic की तर्ज पर तैयार किया गया है।
Atlantic को मशहूर कार डिजाइनर जीन बुगाटी की सबसे मशहूर कारों में से एक माना जाता है। फिलहाल यह दुनिया की सबसे महंगी क्लासिक कारों में शामिल है।
रहस्य
अब भी रहस्य है दूसरी Atlantic
जीन बुगाटी ने 1936 से लेकर 1938 के बीच केवल चार Atlantic कारें बनाई थी। इनमें से तीन अभी तक मौजूद हैं।
इनमें से दूसरी कार खुद जीन बुगाटी और दूसरे रेसिंग ड्राइवर्स ने इस्तेमाल की थी। अब लगभग 80 साल बाद भी इस कार की तलाश जारी है। कहा जा रहा है कि जर्मनी के आक्रमण के समय यह कार गायब हुई थी।
इसे ऑटोमोबाइल क्षेत्र की सबसे रहस्यमयी घटनाओं में से एक माना जाता है।