12वीं के बाद ऐसे बनें ऑटोमोबाइल इंजीनियर, इन टॉप कॉलेज से करें पढ़ाई
12वीं करने के बाद ज्यादातर छात्र एक ऐसा करियर विकल्प चुनना चाहते हैं, जिसमें वे एक अच्छा भविष्य बना सकें। छात्रों के बीच 12वीं के बाद इंजीनियरिंग और मेडिकल में करियर बनाना काफी लोकप्रिय विकल्प है। वहीं 12वीं गणित से करने वाले छात्र कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग का विकल्प ज्यादा चुनते हैं, लेकिन अगर आप और किसी ब्रांच से इजीनियरिंग करना चाहते हैं तो ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग करना अच्छा विकल्प है। आइए जानें 12वीं के बाद ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बनें।
क्या है ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग?
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की एक ब्रांच होती है। इसमें बस, ट्रक, कार आदि जैसे वाहन और उनके संबंधित इंजीनियरिंग सबसिस्टम को कैसे डिज़ाइन करना है, कैसे बनाना है और कैसे संचालित कराना है, इसके बारे में पढ़ाया जाता है। ऑटोमोबाइल इंजीनियर का काम वाहनों को डिजाइन, टेस्ट और डेवलप करना है। ऑटोमोबाइल इंजीनियर एरोडायनामिक्स, वैकल्पिक ईंधन, चेसिस, इलेक्ट्रॉनिक्स, एर्गोनॉमिक्स, मोटरस्पोर्ट, रैपिड प्रोटोटाइप आदि जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता भी कर सकते हैं।
सबसे पहले करें स्नातक
12वीं करने के बाद ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने के लिए आपको सबसे पहले स्नातक करनी होगी। आपको ऑटोमोबाइल ब्रांच में बैचलर ऑफ टेक्नॉलॉजी (B.Tech) या BE की डिग्री प्राप्त करनी होगी। आप ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) में शामिल होकर IITs, NIITs आदि से B.Tech कर सकते हैं। इसके बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए M.Tech कर सकते हैं। भारत में कई टॉप संस्थान हैं, जो B.Tech और M.Tech में प्रवेश देते हैं।
क्या है स्कोप?
भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का तेजी से विकास हो रहा है और अच्छी स्किल्स वाले ऑटोमोबाइल इंजीनियरों की मांग बढ़ती जा रही है। आज के समय में वाहनों की मांग ज्यादा बढ़ गई है। लोग अपने समय को बचाने और जाने-आने के लिए गाडियों का उपयोग करते हैं। इसलिए समय के साथ-साथ ऑटोमोबाइल इंजीनियरों की मांग भी बढ़ती जाएगी। ऑटोमोबाइल इंजीनियर ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री, प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी, मेंटेनेंस एंड सर्विस स्टेशन और डिफेन्स इस्टेबलिशमेंट में काम कर सकते हैं।
ये है टॉप कॉलेज
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में अच्छा करियर बनाने के लिए आप जितना प्रैक्टिकल पर ध्यान देंगे, उतनी ही आपकी स्किल्स अच्छी होती जाएंगी। प्रैक्टिकल स्किल के लिए आपको एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना चाहिए, इसलिए हमने यहां कुछ टॉप कॉलेज बताएं हैं। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के टॉप कॉलेज में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (IIT) मद्रास, दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (DTU), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) वारंगल, PSG कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (PSGCT) और PES यूनिवर्सिटी शामिल है।