काले रंग की कार खरीदने से पहले यहां से जानें उसके फायदे और नुकसान
क्या है खबर?
काला रंग ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। पार्टी से लेकर इंटरव्यू तक में लोग इस रंग के कपड़े पहनना पसंद करते हैं।
साथ ही सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि लोगों को इस रंग की कारें लेना भी काफी पसंद है।
काले रंग की कारों की अपनी अलग चमक होती है। हालांकि, कुछ समय बाद यह रंग फीका भी पड़ जाता है।
अगर आप काली कार खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यहां से फायदे और नुकसान जानें।
फायदा
दिखने में लगती है अधिक आकर्षक
अन्य रंग का कारों की अपेक्षा काले रंग की कार अधिक आकर्षक और शानदार लगती है।
काले रंग की कार दूर से देखने पर महंगी और आंखों को लुभाने वाली लगती है।
यह रंग कार को उसके आकार से बड़ा और चिकना दिखाता है। इससे कार में एक अलग ही चमक आ जाती है।
गंदी होने जाने पर एक बार अच्छी तरह से साफ करने मात्र से ही काले रंग की कार दोबारा चमकने लगती है।
फायदा
बेचने पर मिलते हैं अच्छे दाम
काले रंग की कार दिखने में आकर्षक लगने के अलावा बिकने पर अपने मालिक को फायदा भी देती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काली कारों की रीसेल वैल्यू अन्य रंग की कारों की तुलना में अच्छी होती है।
जो लोग कुछ साल कार का उपयोग करने के बाद उसे बेचने की सोच रहे हैं, उनके लिए काले रंग की कार लेना एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
नुकसान
मेंटेन करने में आती है दिक्कत
अगर काले रंग की कार के नुकसान की बात करें तो जितनी यह दिखने में आकर्षक लगती हो, उतना ही इसे मेंटेंन करना काफी मुश्किल है।
काली कारों पर धूल अलग से दिखाई देती है। वे बहुत जल्दी गंदी हो जाती हैं। इसलिए उन्हें जल्दी-जल्दी धुलना पड़ना है या ज्यादा गंदी हो जाने पर वॉशिंग सेंटर ले जाना पड़ता है।
यही कारण है कि हर कोई इन कारों को मेंटेन नहीं रख पाता है।
नुकसान
अधिक गर्म होती हैं काले रंग का कार
यह तो सभी ने सुना होगा कि काला रंग धूप को अवशोषित करता है। इस कारण काले रंग की कार में गर्मियों में सफर करने में काफी परेशानी होती है।
ऐसे में ज्यादा एयर कंडीशनर (AC) चलाने की जरूरत पड़ती है और कार का माइलेज कम हो जाता है। इंजन अधिक ईंधन की खपत करता है।
इन बातों का ध्यान रखें और उसके बाद ही अपनी सुविधा के अनुसार काले रंग की कार खरीदने का फैसला लें।