सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं ये कारें, डिजाइन और फीचर्स हैं दमदार
अब भारत में सभी राज्यों में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन को लगभग हटा दिया गया है। जून और जुलाई की अपेक्षा अगस्त में ऑटो क्षेत्र में बिक्री बढ़ी है। इसे देखते हुए कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने भारत में अपनी नवीनतम कारें पेश की हैं। अगर आप सितंबर माह में कार लेने की योजना बना रहे हैं तो टाटा टिगॉर EV, किया सोनट और टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसे ऑप्शन्स पर विचार कर सकते हैं।
किया सोनट (Kia Sonet)
किया सोनट को भारत में 16 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इस कॉम्पैक्ट SUV में टाइगर नोज ग्रिल, ऑल LED लाइटिंग सेटअप और 16 इंच के एलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसमें इलेक्ट्रिक सन रूफ और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी लगा होगा। यह चार BS6 कंप्लेंट इंजन ऑप्शन्स एक लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर WGT और 1.5 लीटर VGT डीजल में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 8 लाख रुपये हो सकती है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser)
सितंबर में टोयोटा अर्बन क्रूजर की बिक्री शुरू हो सकती है। इस SUV में क्रोम कवर डुअल स्लैट ग्रिल, 16 इंच के एलॉय व्हील और LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी जाएंगी। इसके केबिन में पांच सीटों के साथ-साथ 7 इंच स्मार्ट प्ले कास्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, कई एयरबैग्स और एक इलेक्ट्रोक्रोमिक रियर व्यू मिरर दिया जाएगा। यह BS6 कंप्लेंट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 103hp की पॉवर और 138Nm का टॉर्क देता है। इसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये होगी।
महिंद्रा eKUV100 (Mahindra eKUV100)
खबरों के अनुसार महिंद्रा eKUV100 को भारत में 16 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस SUV में क्लोज्ड ग्रिल, स्लीक LED हैडलैंप्स और डिजाइनर एलॉय व्हील दिए जाएंगे। कार के केबिन पांच सीटों के साथ-साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और कई एयरबैग्स होंगे। यह 40kW इलेक्ट्रिक मोटर के माध्यम से लगभग 150 किमी की रेंज और 53hp की पॉवर के साथ 120Nm का टॉर्क बनाता है। इसकी कीमत लगभग 8.25 लाख रुपये है।
टाटा टिगॉर EV (Tata Tigor EV)
टाटा टिगॉर EV के सितंबर में भारत में बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। बैटरी से चलने वाली इस कॉम्पैक्ट सेडान में क्रोम फिनिस्ड ग्रिल, LED हेडलैम्प्स और एलॉय व्हील होंगे। केबिन के अंदर एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, एक हरमन ऑडियो सिस्टम और ट्विन एयरबैग्स दिए गए हैं। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 40hp की पॉवर और 105Nm का टॉर्क देगा। इसके साथ ही 21.5kWh की बैटरी 213 किमी की रेंज देगा। इसकी कीमत लगभग 9.5 लाख रुपये है।