Page Loader
हुंडई अपनी इन बेहतरीन कारों पर दे रही हजारों रुपये की छूट

हुंडई अपनी इन बेहतरीन कारों पर दे रही हजारों रुपये की छूट

Sep 07, 2020
03:21 pm

क्या है खबर?

अपनी बिक्री में बढ़ोतरी करने के लिए हुंडई अपनी कुछ बेहतरीन कारों पर डिस्काउंट दे रही है। अगर आप कम बजट में कार खरीदना चाहते हैं तो हुंडई की कार खरीदें, क्योंकि यह अपनी ग्रैंड i10, ऑरा, सैंट्रो और एलीट i20 जैसी कारों पर भारी छूट दे रही है। ये ऑफर लोगों को कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में दिया जा रहा है। हालांकि, यह केवल इस महीने यानी सितंबर के अंत तक मान्य है।

#1

हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro)

हुंडई सैंट्रो पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ-साथ मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा वेरिएंट्स के लिए अतिरिक्त 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, 14 इंच के एलॉय व्हील, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और ट्विन एयरबैग्स हैं। 4.57 लाख रुपये की इस कार में BS6 कंप्लेंट 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 68hp की पॉवर और 99Nm का टॉर्क देता है।

#2

हुंडई ऑरा (Hyundai AURA)

हुंडई ऑरा पर 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें LED DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और 15 इंच के एलॉय व्हील लगे हैं। साथ ही 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स के साथ पांच सीटें हैं। इसमें तीन BS6 कंप्लेंट इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल के ऑप्शन्स हैं। इसकी शुरूआती कीमत 5.79 लाख रुपये है।

#3

हुंडई ग्रैंड i10 (Hyundai GRAND i10)

हुंडई ग्रैंड i10 पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। कार में एक ब्लैक आउट ग्रिल, 14 इंच के एलॉय व्हील और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं। इसमें पांच सीटों के साथ-साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और ट्विन फ्रंट एयरबैग्स हैं। इसमें BS6 कंप्लेंट का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 81.8hp की पॉवर और 113.7Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसकी शुरूआती कीमत 5.89 लाख रुपये है।

#4

एलीट i20 (Elite i20)

हुंडई एलीट i20 पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। अगर डिजाइन की बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं। साथ ही कार के केबिन में 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, छह एयरबैग्स के साथ पांच सीटें लगी हुई हैं। इसमें BS6 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82hp की पॉवर और 114Nm का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये है।