एडवेंचर का शौक है तो खरीदें ये बाइक्स, अनुभव होगा और भी अच्छा
अगर आपको एडवेंचर का शौक है और आप अपने इस शौक को पूरा करने के लिए कोई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके पास भारत में ऐसी बाइक खरीदने के कई सारे ऑप्शन हैं। कावासाकी वेर्सिस 650 से लेकर ट्रायम्फ टाइगर 900, BMW R1250 GS और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो तक कई ऐसी बाइक्स हैं, जो एंडवेचर के लिए बेहतरीन हैं। ये आपके अनुभव को और भी अच्छा बना देंगी। आइए इनके फीचर्स और कीमत के बारे में जानें।
कावासाकी वेर्सिस 650 (Kawasaki Versys 650)
लंबी यात्रा के लिए एक बेहतरीन बाइक कावासाकी वेर्सिस 650 में स्टेप अप सीट के साथ-साथ एक एनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है। बाइक में पैरेलल ट्विन 649cc इंजन लगा है, जो 68.3hp की पॉवर और 64Nm का अधिकतम टॉर्क बनाता है। इसमें सुरक्षा के लिए बेहतर हैंडलिंग के लिए दोहरे चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसकी कीमत 6.70 लाख रुपये है।
ट्रायम्फ टाइगर 900 (Triumph Tiger 900)
स्पोर्ट एक्टीविटीज के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई ट्रायम्फ टाइगर 900 में एक लंबे विंडस्क्रीन के साथ-साथ 7 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है। इस बाइक में BS6 कंप्लेंट 888cc इंजन लगा है, जो 94hp की अधिकतम पॉवर और 87NT टॉर्क देता है। वहीं सुरक्षा को देखते हुए भी यह काफी अच्छी है। इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसकी शुरूआती कीमत 13.7 लाख रुपये है।
BMW R1250 GS
BMW R1250 GS को लंबी यात्रा के लिए बनाया गया है। इसमें उठा हुआ विंडशील्ड, सुनहरे रंग के रिम के साथ-साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। इस बाइक में BS6 कंप्लेंट 1,254cc इंजन लगाया गया है, जो 134hp की पॉवर और 143Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ ही इसमें डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल ABS और डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है। इसकी शुरूआती कीमत 16.85 लाख रुपये है।
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो (Ducati Multistrada 1260 Enduro)
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो में ऑफ रोड फ्रेंडली टायर, स्पोक व्हील्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा हुआ है। इस बाइक में 1,262cc टेस्टास्ट्रेटा DVT का इंजन दिया गया है, जो 158hp की पॉवर और 127Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए इस बाइक में डिस्क ब्रेक, कॉर्नरिंग ABS और कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स दिए गए हैं। इसकी शुरूआती कीमत 20 लाख रुपये है।