देश में अगले साल शुरू होगा उन्नत रसायन सेल बैटरियों का उत्पादन, सरकार ने दिए संकेत
देश में उन्नत रसायन सेल (ACC) बैटरियों का उत्पादन जनवरी, 2024 तक शुरू किया जा सकता है। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ACC बैटरी का उत्पादन इस साल के दिसंबर या अगले साल जनवरी में शुरू होगा। भारत सरकार ने देश में ACC बैटरी के निर्माण के लिए मई, 2021 में 18,100 करोड़ रुपये की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना को मंजूरी दी थी।
लॉकडाउन में हुई परेशानी से मिली प्रेरणा
वर्तमान में, भारत में ACC बैटरियों की मांग आयात के माध्यम से पूरी की जाती है। 2020 में दुनिया भर में कोविड-19 महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन लगने से इन बैटरियों की आपूर्ति प्रभावित हो गई थी। इसके चलते ऑटोमोबाइल उद्योग को तगड़ा झटका लगा और कई ऑटो निर्माताओं को परेशानी उठाने के साथ वाहनाें का उत्पादन रोकना पड़ा था। इसी से प्रेरित होकर सरकार ने बैटरियों का स्थानीय स्तर पर उत्पादन शुरू करने की नीति बनाई है।
ऐसे करती है ACC बैटरी काम
उन्नत रसायन सेल नई जनरेशन की टेक्नालॉजी है, जो विद्युत ऊर्जा को इलेक्ट्रोकेमिकल या रासायनिक ऊर्जा के रूप में संग्रहित करती है। आवश्यकता पड़ने पर इसे वापस विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर सकती हैं। सरकार ने भारत में PLI योजना के तहत स्थानीय स्तर पर इनका उत्पादन करने की 2021 में योजना लागू की है। रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, हुंडई ग्लोबल मोटर्स कंपनी और राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड जैसी कंपनियां इस दिशा में काम कर रही हैं।