नई किआ सॉनेट ADAS तकनीक समेत इन फीचर्स के साथ देगी दस्तक
क्या है खबर?
वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स जल्द ही किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। जानकारी के अनुसार, कंपनी इस गाड़ी को एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) और 360 डिग्री व्यू कैमरा के साथ लॉन्च कर सकती है।
बता दें कि कॉम्पैक्ट सेगमेंट में ADAS के साथ आने वाली यह देश की पहली गाड़ी बन सकती है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा होगा किआ सॉनेट फेसलिफ्ट का लुक?
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में पियानो ब्लैक फिनिश के साथ एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, आकर्षक हेडलाइट्स और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ आकर्षक फॉग लैंप हाउसिंग और एक नया बम्पर दिया जा सकता है।
इसमें रूफ रेल्स, ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और स्टाइलिश 16-इंच के अलॉय व्हील्स उपलब्ध होंगे। पीछे की तरफ इस गाड़ी में नए वर्टिकल LED टेललाइट्स और रैक्ड विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इंजन
तीन इंजनों के विकल्प में आ सकती है नई सॉनेट
नई किआ सॉनेट को तीन इंजनों के विकल्प में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें पहला 1.2-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 82hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दूसरा इसमें 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 118.3hp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। तीसरा इसमें 1.5-लीटर का चार-सिलेंडर वाला डीजल इंजन मिलेगा, जो 114.4hp की पावर और 250Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें ऑटोमैटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
फीचर्स
नई सॉनेट में मिलेंगे ये फीचर्स
अपकमिंग किआ सॉनेट में अपडेटेड डैशबोर्ड के साथ 5-सीटर केबिन दिया जा सकता है। इसमें नए डिजाइन का सेंट्रल कंसोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, USB चार्जर, वेन्टीलेटेड सीटें और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।
इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ADAS तकनीक और 360 डिग्री-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में नई किआ सॉनेट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 8 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इसी महीने कंपनी पेश करेगी किआ EV5 SUV
किआ मोटर्स 25 अगस्त को चीन में चेंगदू मोटर शो में अपनी किआ EV5 SUV को पेश करेगी। किआ EV6 और EV9 SUV के बाद यह कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है।
दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस साल की शुरुआत में इस SUV का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था। यह मॉड्यूलर E-GMP स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर तैयारी होगी, जिस पर 2026 तक आने वाली 4 अन्य EV भी तैयार होंगी।