भारत में आ रही डुकाटी की ये शानदार बाइक, कंपनी ने जारी किया टीजर
क्या है खबर?
डुकाटी ने अपनी नई 2021 XDiavel मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी देते हुए बताया कि यह बहुत जल्द भारत आएगी।
ग्लोबल स्तर पर इसे तीन ट्रिम्स-S, ब्लैक स्टार और डार्क में पेश किया गया है, पर टीजर में देखी गईं तस्वीरों से लगता है कि भारत में यह ब्लैक स्टार ट्रिम में अपना डेब्यू करेगी।
आइये डुकाटी की इस शानदार बाइक के बारे में जानते हैं।
लुक
डुअल पेंट में पेश किया गया है बाइक को
XDiavel का पूरा डिजाइन Diavel 1260 से लिया गया है, लेकिन इसका अपडेटेड स्टाइलिंग और डिटेल मॉडल को अलग बनाता है।
XDiavel ब्लैक स्टार ट्रिम में लाल रंग के लहजे बड़े फ्यूल टैंक पर एक सुंदर ब्लैक और सिल्वर पेंट जॉब है।
साथ ही इसमें कुछ फीचर्स जोड़ने के लिए साबर सीट कवर के साथ लाल रंग की सिलाई से हाइलाइट किया गया है। वहीं, इंजन फ्रेम में हल्का ग्लॉस ब्लैक पेंट फिनिश भी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें टीजर इमेज
Incoming. 🌟#NewLaunchAlert #ComingSoon #DucatiIndia pic.twitter.com/zMmiixMVsA
— Ducati India (@Ducati_India) August 6, 2021
इंजन
XDiavel में लगा है 1,262 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन
2021 डुकाटी XDiavel में 1,262cc का L-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन है।
इसके पीक पावर में पहले मॉडल की तुलना में 4hp की वृद्धि हुई है, जिससे अब यह 160hp की पावर जनरेट करेगा, लेकिन पीक टॉर्क का आंकड़ा लगभग 2Nm कम हो गया है। इस तरह 2,100rpm पर 127Nm टार्क जनरेट करता है।
डुकाटी का कहना है कि इससे राइडिंग करने की क्षमता में सुधार होता है। इसमें 6-स्पीड का गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है।
फीचर्स
बहुत से इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स से लैस है बाइक
डुकाटी XDiavel बहुत से इलेक्ट्रॉनिक पैकेज से लैस है, जिसमें IMU सेंसर आधारित कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हील कंट्रोल, एक फुल-LED लाइटिंग सिस्टम, पावर लॉन्च, क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड और पावर मोड शामिल हैं।
सस्पेंशन के लिए बाइक के आगे की तरफ इनवर्टेड फोक्स और पीछे की तरफ सिंगल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जिससे पथरीले रास्तों पर बाइक को हैंडल करना आसान हो जाता है।
इसके अलावा इसके इलेक्ट्रॉनिक्स आपको तीन अलग-अलग राइडिंग मोड चुनने का विकल्प देते हैं।
जानकारी
ये हो सकती है संभावित कीमत
डुकाटी Diavel 1260 को 18.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था और Diavel 1260 S की मांग 21.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस तरह XDiavel कुछ प्रीमियम कीमत के साथ 23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब लॉन्च होने की संभावना है।