LOADING...
कनाडाई मंत्रिमंडल में भारतीय मूल की अनीता आनंद-कमल खेड़ा को मिली जगह, जानें कौन हैं?
कनाडा के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल की 2 महिलाओं को जगह मिली है

कनाडाई मंत्रिमंडल में भारतीय मूल की अनीता आनंद-कमल खेड़ा को मिली जगह, जानें कौन हैं?

लेखन आबिद खान
Mar 16, 2025
12:04 pm

क्या है खबर?

कनाडा के नए प्रधानमंत्री बने मार्क कार्नी ने अपने मंत्रिमंडल में भारतीय मूल की 2 महिलाओं को जगह दी हैं। इनके नाम अनीता आनंद और कमल खेड़ा है। 58 साल की अनीता को नवाचार, विज्ञान और उद्योग मंत्री, जबकि 36 वर्षीय खेड़ा को स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी है। ये दोनों पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में भी मंत्री रही हैं। दोनों पर नए प्रधानमंत्री ने भी भरोसा जताया है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

खेड़ा

कौन हैं खेड़ा?

खेड़ा का जन्म दिल्ली में हुआ है। स्कूली शिक्षा के दौरान ही खेड़ा कनाडा चली गई थीं। वहां उन्होंने टोरंटो की यॉर्क यूनिवर्सिटी से विज्ञान स्नातक की डिग्री हासिल की। वे कनाडा की संसद में चुनी जाने वाली सबसे कम उम्र की महिलाओं में से एक हैं। वह पहली बार 2015 में ब्रैम्पटन वेस्ट से सांसद चुनी गई थीं। वे कनाडा में मिनिस्टर ऑफ सीनियर्स (एक तरह से राज्य मंत्री) भी रही हैं।

नर्स

बतौर नर्स काम कर चुकी हैं खेड़ा

खेड़ा टोरंटो के सेंट जोसेफ हेल्थ सेंटर में ऑन्कोलॉजी यूनिट में बतौर नर्स काम कर चुकी हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट के मुताबिक, "कोरोनावायरस महामारी की पहली लहर के दौरान उन्होंने अपने गृहनगर ब्रैम्पटन में एक देखभाल सुविधा में स्वयंसेवक के रूप में रजिस्टर्ड नर्स के रूप में काम किया है।" खेड़ा ने लिखा, 'बतौर नर्स मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता हमेशा अपने मरीजों के लिए मौजूद रहना है। मैं इसी तरह बतौर स्वास्थ्य मंत्री भी काम करूंगी।'

अनीता

कौन हैं अनीता आनंद?

अनीता का जन्म कनाडा में ही हुआ है, लेकिन उनके माता-पिता भारतीय थे। उनके पिता तमिलनाडु और मां पंजाब से थीं। अनीता ने क्वींस विश्वविद्यालय से राजनीतिक अध्ययन में स्नातक, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से न्यायशास्त्र में स्नातक, डलहौजी विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक और टोरंटो विश्वविद्यालय से कानून में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है। अनीता ने येल, क्वींस और वेस्टर्न विश्वविद्यालय में अकादमिक पदों पर काम किया है। वे टोरंटो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भी रही हैं।

राजनीतिक पद

कनाडाई इतिहास की दूसरी रक्षा मंत्री रही हैं अनीता

अनीता 2019 में ओकविले से सांसद चुनी गईं। 2021 में वे फिर सांसद बनीं। अक्टूबर 2021 में वे कनाडा की रक्षा मंत्री नियुक्त की गई थीं। कनाडाई इतिहास में रक्षा मंत्री बनने वाली वे दूसरी महिला हैं। आनंद ने ट्रेजरी बोर्ड की अध्यक्ष, आंतरिक व्यापार मंत्री, यातायात मंत्री और सार्वजनिक सेवाओं के मंत्री का पद भी संभाला है। उन्होंने 1995 में कनाडाई नागरिक जॉन से शादी की थी। दंपत्ति के 4 बच्चे हैं।

प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री बनने की रेस में थीं अनीता

जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद छोड़ने का ऐलान करने के बाद अनीता का नाम अगले प्रधानमंत्री के लिए सबसे आगे चल रहा था। हालांकि, बाद में अनीता ने लिखा था, 'मैं लिबरल पार्टी की अगली नेता बनने की दौड़ में शामिल नहीं होऊंगी और ओकविले संसद सदस्य के दोबारा चुनाव नहीं लड़ूंगी। मैने शिक्षण, अनुसंधान और सार्वजनिक नीति विश्लेषण के अपने पूर्व पेशेवर जीवन में लौटने का निर्णय लिया है। मैं खुद को इस दौड़ से बाहर कर रही हूं।'