
कनाडा: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे मार्क कॉर्नी कौन हैं?
क्या है खबर?
कनाडा में रविवार रात को जस्टिन ट्रूडो की जगह मार्क कॉर्नी को अगला प्रधानमंत्री चुना गया है। साथ ही वे सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के नए नेता भी होंगे।
पार्टी सदस्यों द्वारा नामांकन प्रतियोगिता में मतदान के बाद कार्नी को ट्रूडो का उत्तराधिकारी चुना गया। 59 वर्षीय कॉर्नी पिछले 2 महीनों से नेतृत्व की दौड़ में सबसे आगे थे।
कॉर्नी कुछ दिनों में अपना पद संभालेंगे। वह कभी सार्वजनिक पद पर नहीं रहे हैं।
आइए जानते हैं, कौन हैं मार्क कॉर्नी।
पढ़ाई
हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय से पढ़े हैं कॉर्नी
मार्क कार्नी का जन्म 16 मार्च, 1965 को फोर्ट स्मिथ, नॉर्थवेस्ट टेरिटरीज में हुआ था और पढ़ाई-लिखाई एडमॉन्टन अल्बर्टा में हुई।
उन्होंने 1988 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक किया और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट की डिग्री पाई है।
उन्होंने हार्वर्ड में आइस हॉकी में बैकअप गोलकीपर रहे और ऑक्सफोर्ड में आइस हॉकी क्लब के सह-कप्तान थे। उनके पास कनाडा, ब्रिटिश और आयरिश की नागरिकता है।
कार्य
कनाडा को वित्तीय संकट में संभाला, बैंक ऑफ इंग्लैंड में बने पहले गैर-ब्रिटिश गर्वनर
कॉर्नी गोल्डमैन सैक्स के पूर्व कार्यकारी हैं। उन्होंने 2003 में बैंक ऑफ कनाडा के डिप्टी गवर्नर नियुक्त होने से पहले लंदन, टोक्यो, न्यूयॉर्क और टोरंटो में 13 साल तक काम किया है।
उन्होंने 2007 में बैंक ऑफ कनाडा के गर्वनर का पद संभाला। उनको श्रेय दिया जाता है कि 2008 में कनाडा के सबसे बुरे दौर में उन्होंने देश को वित्तीय संकट से उबारा था।
इसके 5 साल बाद वे 2012 में बैंक ऑफ इंग्लैंड के पहले गैर-ब्रिटिश गवर्नर बनें।
अनुभव
कॉर्नी के पास नहीं है कोई राजनीतिक अनुभव
कॉर्नी ब्रिटेन को ब्रेक्सिट के प्रबंधन में सहायता कर चुके हैं। उन्होंने 2020 में बैंक ऑफ इंग्लैंड छोड़ने के बाद, जलवायु कार्रवाई पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत के रूप में कार्य किया है।
कॉर्नी को कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री की दौड़ में कैबिनेट मंत्री करीना गोल्ड, पूर्व वित्त मंत्री और उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड और व्यवसायी फ्रैंक बेलिस को हराया है।
कॉर्नी को प्रधानमंत्री और पार्टी नेता चुनने के लिए 1.51 लाख कार्यकर्ताओं ने वोट दिया।
परिवार
ट्रंप के कट्टर आलोचक, उनको कह चुके हैं वोल्डेमॉर्ट
कॉर्नी की पत्नी डायना ब्रिटिश मूल की हैं और उनकी 4 बेटियां हैं। कॉर्नी ऐसे समय में देश संभाल रहे हैं, जब उनको अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार टैरिफ धमकी और कनाडा विलय की बात कर रहे हैं।
कॉर्नी ट्रंप के कट्टर आलोचक माने जाते हैं। हाल में उन्होंने ट्रंप की तुलना 'हैरी पॉटर' फिल्म के खलनायक लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट से की थी।
उन्होंने ट्रंप के टैरिफ फैसले को अवैध माना और कहा कि देश किसी धौंस के आगे नहीं झुकेगा।