#NewsBytesExplainer: राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप पर चल रहे मुकदमों का क्या होगा?
क्या है खबर?
डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।
उन्होंने जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए हैं। 20 जनवरी, 2025 को वे अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
उससे पहले ट्रंप के सामने कुछ कानूनी चुनौतियां भी हैं। दरअसल, वे कई आपराधिक मामलों में मुकदमों का सामना कर रहे हैं।
आइए जानते हैं अब इन मुकदमों का क्या होगा।
मामले
सबसे पहले जानिए किन मामलों में फंसे हैं ट्रंप
ट्रंप पर 2020 के चुनाव में राष्ट्रपति जो बाइडन से हारने के बाद चुनावी नतीजों को पलटने को कोशिश का आरोप हैं।
इस मामले में ट्रंप 4 संघीय आरोपों का सामना कर रहे हैं, जिसमें धोखा देने की साजिश, आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश, आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने का प्रयास और अधिकारों के खिलाफ साजिश शामिल है।
ट्रंप पर जॉर्जिया में 2020 के चुनाव के परिणामों को अवैध रूप से पलटने का प्रयास करने का आरोप है।
हश मनी मामला
पोर्न स्टार से जुड़े हश मनी मामले में भी फंसे हैं ट्रंप
ट्रंप पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को मुंह बंद रखने के लिए 1.3 लाख डॉलर का भुगतान करने के भी आरोप हैं।
दरअसल, डेनियल्स का कहना है कि 2006 में ट्रंप ने उनके साथ सहमति से संबंध बनाए थे। हालांकि, 2016 के राष्ट्रपति चुनावों से पहले ट्रंप ने डेनियल्स को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे।
इस मामले में ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मामला चल रहा है और इसी महीने सजा भी सुनाई जा सकती है।
गोपनीय दस्तावेज मामला
गोपनीय दस्तावेज मामले में भी घिरे हैं ट्रंप
अगस्त, 2022 में FBI ने ट्रंप के घर पर छापेमारी कर कुछ बेहद गोपनीय दस्तावेज बरामद किए थे।
आरोप था कि ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद ये दस्तावेज गैरकानूनी तरीके से व्हाइट हाउस से अपने साथ ले गए थे। इसके बाद न्याय आयोग ने ट्रंप के खिलाफ जांच शुरू की थी और 7 आपराधिक आरोप तय किए थे।
अभी इस मामले में अभियोजन पक्ष की अपील सुनवाई में है।
जजों को धमकी
ट्रंप ने दी है जजों को धमकी
चुनावों से पहले ट्रंप ने कहा था कि अगर वे राष्ट्रपति बने तो स्पेशल काउंसल जैक स्मिथ को तुरंत बर्खास्त कर देंगे।
बता दें कि स्मिथ ने ट्रंप के खिलाफ 2 संघीय मुकदमे दर्ज कराए थे।
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि स्मिथ अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुकदमों को वापस ले सकते हैं।
ट्रंप ने यहां तक भी कहा था कि वे उन जजों और वकीलों को भी सबक सिखाएंगे, जो उनके मामलों को देख रहे हैं।
कानून
क्या कहता है कानून?
अमेरिकी न्याय विभाग की नीति है कि किसी मौजूदा राष्ट्रपति के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। ऐसे में संभावना है कि ट्रंप के खिलाफ दर्ज सभी मामले खारिज हो सकते हैं।
ABC न्यूज से बात करते हुए मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ट्रायल डिविजन के पूर्व प्रमुख करेन फ्रीडमैन एग्निफिलो ने भी कहा कि ट्रंप के खिलाफ सभी मामले बंद हो जाएंगे।
हालांकि, जानकारों का कहना है कि जज ट्रंप को जेल नहीं भेजकर, हल्की-फुल्की सजा सुना सकते हैं।
माफी
खुद को माफ भी कर सकते हैं ट्रंप?
ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ट्रंप खुद को मामलों से माफ भी कर सकते हैं।
द फाइनेंशियल टाइम्स ने बताया कि ट्रंप ने अपने पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान इस बात पर विचार किया था। अगर न्याय विभाग ट्रंप के खिलाफ मामलों को खारिज कर देता है तो उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी।
हालांकि, अभी तक किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद को माफ नहीं किया है।
मुकदमे
तो क्या बंद हो जाएंगे मुकदमे?
द गार्जियन के मुताबिक, ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यालय संभालने से पहले ही उनके खिलाफ चल रहे अपराधिक मामले बंद कर दिए जाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के व्हाइट हाउस लौटते ही स्पेशल काउंसल के कार्यालय को ट्रंप के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि न्याय विभाग अभी विचार कर रहा है कि इन मामलों को कैसे निपटाया जाएगा, क्योंकि ये सब जटिल मामले हैं और कई स्तरों पर लंबित हैं।