Page Loader
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन के औचक दौरे पर पहुंचे, जेलेंस्की से की मुलाकात 
जो बाइडन ने वोलोडिमीर जेलेंस्की के साथ की मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन के औचक दौरे पर पहुंचे, जेलेंस्की से की मुलाकात 

Feb 20, 2023
08:06 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सोमवार को अचानक यूक्रेन के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने राजधानी कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के साथ मुलाकात की। बतौर रिपोर्ट्स, बाइडन पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ जा रहे थे, लेकिन अचानक कीव चले गए। यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का यूक्रेन का यह पहला दौरा है। गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन पर करीब एक साल पहले 24 फरवरी को आक्रमण किया था।

ट्वीट

पुतिन ने यूक्रेन को कमजोर समझने में गलती की- बाइडन

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जो बाइडन ने कहा, "जब पुतिन ने करीब एक साल पहले यूक्रेन पर अपना आक्रमण शुरू किया था तो उन्हें लगा कि यूक्रेन कमजोर है और पश्चिम के देश बंटे हुए हैं। उन्होंने सोचा कि वह हमसे आगे निकल सकते हैं, लेकिन वह गलत थे।" उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन की सैन्य, आर्थिक और मानवीय मदद करने के लिए अटलांटिक महासागर से लेकर प्रशांत महासागर तक कई देशों का एक गठबंधन तैयार किया है।

वादा 

बाइडन ने की 50 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता की घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कीव में अपने संबोधन में यूक्रेन के लिए 500 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा, "हम यूक्रेन के लिए 500 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देने की घोषणा करते हैं। हम उन कंपनियों के खिलाफ भी अतिरिक्त प्रतिबंधों की घोषणा करेंगे, जो रूस का समर्थन करने की कोशिश कर रही हैं।" गौरतलब है कि यूक्रेन पिछले काफी समय से अमेरिका से आधुनिक लड़ाकू विमानों और हथियारों की मांग कर रहा है।

जानकारी

कौन-कौन से उपकरण देगा अमेरिका?

बाइडन ने कहा कि वह यूक्रेनी नागरिकों को रूस की बमबारी से बचाने में मदद करने के लिए गोला-बारूद, एंटी-आर्मर्ड सिस्टम और हवाई निगरानी के लिए रडार सहित अन्य कई महत्वपूर्ण उपकरणों की एक और डिलीवरी की घोषणा करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें मुलाकात की तस्वीरें

अहमियत

बाइडन के दौरे की क्या अहमियत है?

युद्ध के एक साल पूरा होने से पहले बाइडन का यह यूक्रेन दौरा काफी अहम माना जा रहा है। अमेरिका प्रत्यक्ष तौर पर यूक्रेन के साथ युद्ध में शामिल नहीं हुआ है, लेकिन उसे लगातार सैन्य सहायता मुहैया करवा रहा है। बाइडन द्वारा सैन्य सहायता की घोषणा से युद्ध में काफी मदद मिल सकती है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा कि बाइडन की यात्रा एक यूक्रेन के सभी लोगों के समर्थन के लिए बेहद महत्वपूर्ण संकेत है।

खुशी 

यूक्रेनी नागरिकों ने बाइडन के दौरे पर जताई खुशी 

यूक्रेन के कई नागरिकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे पर खुशी जताई है। एक नागरिक ने कहा, "बाइडन अंदरूनी तौर पर यूक्रेन की स्थिति को देखने के साथ-साथ हमारी सरकार के प्रतिनिधियों से बात कर पाएंगे। वह देखेंगे कि यह युद्ध हमारे लिए कितना कठिन है। मुझे लगता है कि उनके इस दौरे से हम और अधिक अमेरिकी मदद पर भरोसा कर पाएंगे।" वहीं एक अन्य नागरिक ने कहा कि बाइडन का दौरा काफी आश्चर्यजनक है।

यात्रा 

काफी गोपनीय रखी गई थी बाइडन की यात्रा

बतौर रिपोर्ट्स, जो बाइडन की यात्रा को सुरक्षा कारणों के चलते काफी गोपनीय रखा गया था। यूक्रेन की राजधानी में सुरक्षा गतिविधियों को लेकर बढ़ी हलचल के कारण किसी VIP के आने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन यह साफ नहीं था कि अमेरिकी राष्ट्रपति खुद कीव आ रहे हैं। बता दें कि सामने आई वीडियो में बाइडन के कीव पहुंचने पर सुरक्षा सायरन की आवाज भी सुनी जा सकती है।

युद्ध

पिछले साल फरवरी से जारी है यूक्रेन युद्ध

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध पिछले साल 24 फरवरी से जारी है। इस दौरान वैश्विक समुदाय ने कई मौकों पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध को समाप्त करने की मांग की है, लेकिन यूक्रेन पर आक्रमण अभी भी जारी है। इस युद्ध में दोनों तरफ के हजारों सैनिकों की मौत हुई है और लाखों यूक्रेनियन नागरिकों को विस्थापित होना पड़ा है। रूस पर कई प्रतिबंध भी लग चुके हैं।