विमान के पहियों पर बैठकर काबुल छोड़ रहे दो लोगों की गिरने से मौत
काबुल छोड़कर जाने वाले एक विमान से गिरने के कारण अफगानिस्तान के दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने खुद को अफगानिस्तान से निकलने के लिए विमान के पहियों से बांध लिया था। विमान के ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ये दोनों जमीन पर गिर गए और दोनों की मौके पर मौत हो गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखिये वीडियो
काबुल हवाई अड्डे पर हजारों की भीड़
तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में अफरा-तफरी मची हुई है और लोग किसी भी कीमत पर देश छोड़कर जाना चाहते हैं। आज सुबह से काबुल हवाई अड्डे पर हजारों लोगों की भीड़ जमा है और वो काबुल छोड़ने वाले विमानों में बैठने की कोशिश कर रहे हैं। हवाई अड्डे से आ रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोग रनवे तक पहुंच गए हैं और विमानों में बैठने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।
हवाई अड्डे पर हो चुकी हैं पांच मौतें
काबुल शहर पर तालिबान का नियंत्रण हो चुका है, लेकिन फिलहाल यहां का हवाई अड्डे अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा में है। अमेरिका और अन्य देश अपने राजनयिकों और नागरिकों की निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं। आज सुबह भीड़ पर काबू पाने के लिए अमेरिकी सैनिकों ने हवाई फायरिंग की थी। थोड़ी देर बाद खबर आई कि हवाई अड्डे पर पांच लोगों की मौत हो गई है। मौत की वजह सामने नहीं आई है।
विमानों के आगे-आगे भाग रहे लोग
सोशल मीडिया पर आ रहे वीडियो में दिख रहा है कि लोग विमानों के पहियों पर बैठे हैं और उनके आगे-आगे भाग रहे हैं। फिलहाल यहां से व्यावसायिक उड़ानों पर रोक लग गई है और केवल सैन्य विमानों का संचालन हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हवाई अड्डे पर कोई जांच नहीं हो रही और एकदम भगदड़ जैसा माहौल है। यहां तैनात कर्मचारी अपने काउंटर छोड़कर चले गए हैं।
काबुल हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल
अफगानिस्तान का एयर स्पेस बंद
तेजी से खराब होते हालातों के बीच अफगानिस्तान का एयर स्पेस बंद कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब अफगानिस्तान के ऊपर से विमान उड़ान नहीं भर सकेंगे। अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि अगर कोई विमान उड़ान भरता है तो उस पर कंट्रोल रूम से कोई नियंत्रण नहीं होगा। काबुल हवाई अड्डे ने भी बयान जारी कर कहा है कि यहां से कोई व्यावसायिक विमान उड़ान नहीं भरेगा, इसलिए हवाई अड्डे पर न आएं।
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा, राष्ट्रपति ने देश छोड़ा
गौरतलब है कि काबुल पर कब्जे के साथ ही पूरा अफगानिस्तान तालिबान के कब्जे में आ गया है। तालिबान ने युद्ध समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा है कि वह जल्द ही देश की नई शासन व्यवस्था की जानकारी देगा। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और उप राष्ट्रपति अमीरुल्लाह सालेह ने रविवार को ही देश छोड़ दिया था। ताजिकिस्तान के शरण देने से इनकार करने के बाद गनी ओमान पहुंच गए हैं। यहां से वो अमेरिका जा सकते हैं।