रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला: बिजली संयंत्र बंद, जेलेंस्की बोले- 70 ड्रोन-मिसाइल दागे गए
क्या है खबर?
रूस ने यूक्रेन पर हालिया दिनों का सबसे बड़ा हमला किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र को निशाना बनाते हुए बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों से बड़ा हमला किया है। इसके बाद यूक्रेन में कई जगहों पर बिजली संयंत्र बंद करने पड़े हैं।
बता दें कि इससे एक दिन पहले यूक्रेन ने भी पश्चिमी देशों द्वारा दी गई मिसाइलों के जरिए रूस पर हमला किया था।
राष्ट्रपति
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी हमले की जानकारी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने लिखा, 'एक और बड़ा रूसी हमला। यह सर्दियों का समय है और रूसियों का लक्ष्य अपरिवर्तित है- हमारा ऊर्जा बुनियादी ढांचा। उनके उद्देश्यों में गैस और ऊर्जा सुविधाएं शामिल थीं जो हमारे लोगों के लिए सामान्य जीवन को बनाए रखती हैं। हमले में बैलिस्टिक मिसाइलों सहित 40 से अधिक मिसाइलें दागी गईं, कम से कम 30 नष्ट हो गईं। इसके अलावा रात भर में 70 से अधिक ड्रोन भी दागे गए।"
घायल
हमले में 2 बच्चे और 6 महिलाएं घायल
यूक्रेन के अभियोजक जनरल के कार्यालय ने एक बयान में कहा, "क्रामाटोरस्क में एक इमारत पर हमले में 2 बच्चों सहित 8 नागरिक घायल हो गए हैं। घायलों में 6 महिलाएं हैं। पीड़ितों का अंतिम आंकड़ा पता किया जा रहा है।"
यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि रूस ने 43 मिसाइलों और 74 ड्रोन से हमला किया। इनमें से 30 मिसाइलों और 47 ड्रोन को मार गिराया गया गया और 27 ड्रोन लक्ष्य तक पहुंचने में विफल रहे।
बिजली
कम से कम 6 इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप
हमले के चलते यूक्रेन के खार्किव, सुमी, पोल्टावा, जापोरिजिया, निप्रोपेट्रोव्स्क और किरोवोहराद में बिजली कटौती की गई है।
पश्चिमी इवानो-फ्रैंकिवस्क क्षेत्र के क्षेत्रीय गवर्नर ने कहा कि प्राइकरपटिया में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया है।
पोलैंड की सीमा से सटे निकटवर्ती लविव क्षेत्र के अधिकारियों ने कहा कि ड्रोहोबिच और स्ट्री जिलों में बुनियादी ढांचों पर हमला हुआ है।
गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने लिखा, 'सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन नुकसान हुआ है।'
रूस
रूस बोला- हमले का लक्ष्य हासिल हुआ
रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "हमारी सेना ने आज महत्वपूर्ण गैस और ऊर्जा अवसंरचना सुविधाओं पर हमला किया, जो यूक्रेनी सैन्य-औद्योगिक परिसर के संचालन को सुनिश्चित करते हैं। हमने सभी सुविधाओं को निशाना बनाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
इससे पहले भी रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन द्वारा किए गए हमले का जवाब देने का वादा किया था। रूस ने यूक्रेन पर अमेरिका और ब्रिटेन की मिसाइलों का उपयोग करने का आरोप लगाया था।