बाइडन कोरोना से संक्रमित हुए, बीमार होने पर किया था राष्ट्रपति रेस से हटने का वादा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने इसकी जानकारी दी है। ये घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है, जब बाइडन पर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से पीछे हटने का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर बाइडन के चुनावी अभियान पर असर पड़ना तय है। बाइडन को जुकाम और थकान जैसे लक्षण बताए जा रहे हैं।
कोरोना से संक्रमित होने पर बाइडन ने क्या कहा?
बाडइन ने लिखा, 'मैं आज दोपहर को किए कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हूं, लेकिन मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं। फिलहाल मैं ठीक होने के लिए आइसोलेशन में जा रहा हूं और इस दौरान मैं अमेरिकी लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा।' व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव बताया कि अभी राष्ट्रपति बाइडन में कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे हैं।
उम्मीदवारी छोड़ने पर बाइडन का बड़ा बयान
बाइडन ने कहा था कि अगर डॉक्टर उन्हें अनफिट घोषित करते हैं तो वे राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर हो जाएंगे। अमेरिकी न्यूज चैनल BET को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही थी। ये पहली बार है, जब बाइडन ने सार्वजनिक रूप से उम्मीदवारी छोड़ने पर कुछ कहा है। उन्होंने कहा, "अगर मेरे साथ कोई चिकित्सा स्थिति होती है, डॉक्टर मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि आपको यह समस्या है या वह समस्या है।"
बाइडन की सेहत पर लगातार उठ रहे सवाल
कुछ दिनों पहले आई एक रिपोर्ट में बाइडन की खराब सेहत पर कई सवाल उठाए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही काम कर पाते हैं। व्हाइट हाउस के कर्मचारियों के हवाले से छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडन रोजाना 6 घंटे ही बेहतर काम कर पाते हैं। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट में खराब प्रदर्शन के बाद भी बाइडन की सेहत पर सवाल उठे थे।
पोल में दावा- बाइडन हार सकते हैं चुनाव
CNN के पोल में ट्रंप को बाइडन से ज्यादा सीटें मिलने की बात कही गई है। पोल के मुताबिक, कुल 588 सीटों में से ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को 330 और बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी को 208 सीटें मिल सकती है। ये पोल ट्रंप पर हुए हमले के बाद किया गया है। इससे पहले 2020 में किए गए एक पोल में बाइडन को 306 और ट्रंप को 232 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी।