हमास के मुखिया इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या, धमाके में गई जान
इजरायल और हमास युद्ध के बीच बड़ी खबर सामने आई है। हमास के मुखिया इस्माइल हानिया को मार दिया गया है। हमास ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने भी इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि ईरान की राजधानी तेहरान में हानिया के घर को निशाना बनाकर हमला किया गया, जिसमें एक अंगरक्षक की भी मौत हो गई।
बम धमाके में मारे गए हानिया
IRGC ने एक बयान में कहा, "तेहरान में हानिया के आवास को निशाना बनाया गया है और हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उनके एक अंगरक्षक की हत्या कर दी गई। इस्माइल हानिया की हत्या विस्फोट कर की गई है। हमला बुधवार (31 जुलाई) को तड़के किया गया और घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।" दूसरी ओर, हमास ने कहा कि उसके नेता इस्माइल हानिया की ईरान में 'हत्या' कर दी गई है।
राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में हुए थे शामिल
30 जुलाई को ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान का शपथ ग्रहण समारोह था। इसमें हानिया ने शिरकत की थी। दोनों नेताओं की गले मिलते हुए तस्वीर खूब वायरल हुई थी। इसके बाद हानिया ने ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खमैनेई से भी मुलाकात की थी। इस आयोजन के एक दिन बाद ही हानिया की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हानिया एक दिन पहले ही ईरान आए थे।
कौन थे इस्माइल हानिया?
हानिया का जन्म 1962 में गाजा पट्टी के अल-शती शरणार्थी शिविर में हुआ था और वे 1987 में हमास से जुड़े थे। वे 2006 से 2007 तक फिलिस्तीनी प्राधिकरण (PA) के प्रधानमंत्री रहे हैं। हानिया ने गाजा पट्टी में वास्तविक सरकार के नेता के रूप में काम किया है। 2017 में उन्हें खालिद मेशाल की जगह हमास के राजनीतिक ब्यूरो का प्रमुख चुना गया था। 2021 में वे दोबारा इस पद के लिए चुने गए।
इजरायल ने की थी हानिया के 3 बेटों की हत्या
अप्रैल 2024 में इजरायल ने हानिया के 3 बेटों को भी मार गिराया था। इजरायली सेना ने बताया था कि हानिया के 3 बेटे- आमिर, हाजेम और मोहम्मद गाजा पट्टी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने जा रहे थे, इस बीच तीनों हवाई हमलों की चपेट में आ गए। इसी साल जून में भी इजरायली हमले में हानिया के परिवार के 10 लोग मारे गए थे, जिनमें बच्चे भी शामिल थे।
इजरायली हमले में हिज्बुल्लाह कमांडर की भी मौत
इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमला किया है, जिसमें 3 लोग मारे गए हैं। इजरायल ने कहा कि हमले में हिजबुल्लाह का शीर्ष कमांडर फुआद शुक्र भी मारा गया है। इजरायली सेना का कहना है कि उसने गोलन हाइट्स हमले का बदला लेने के लिए बेरूत पर हिज्बुल्लाह के कमांडर के ठिकाने को निशाना बनाकर हमला किया है। बता दें कि बीते दिनों गोलन हाइट्स में रॉकेट हमले में 12 लोग मारे गए थे।