
चीन में खुला यहाँ का पहला साइलेंट कैफे, इशारों में देना होता है अपना ऑर्डर
क्या है खबर?
अगर आप कॉफ़ी पीने के शौक़ीन हैं, तो आपने स्टारबक्स का नाम ज़रूर सुना होगा। जी हाँ, स्टारबक्स को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फ़ूड चेन के रूप में जाना जाता है।
हाल ही में स्टारबक्स ने चीन के ग्वांगझू प्रांत में एक साइलेंट कैफे की शुरुआत की है। इस कैफे की ख़ासियत यह है कि यहाँ खाने का ऑर्डर आपको इशारों-इशारों में देना होगा।
आइए आपको इस कैफे को खोलने की वजह और इसकी ख़ासियत बताते हैं।
जानकारी
इसलिए खोला गया साइलेंट कैफे
बता दें यह चीन का पहला साइलेंट कैफे है। यहाँ काम करने वाले 30 में से 14 कर्मचारी ऐसे हैं, जो सुन नहीं सकते हैं। कंपनी का लक्ष्य ग्राहकों को न सुन पाने वाले लोगों की भाषा को समझने के लिए प्रेरित करना है।
ऑर्डर
बिना बोले देना होता है ऑर्डर
चीन के इस साइलेंट कैफे की ख़ासियत है कि इसका इंटीरियर बहुत ही ख़ास और हटकर है।
कैफे की दीवारों पर साइन लैंग्वेज के चिन्ह और इंडिकेटर बनाए गए हैं, जिससे ग्राहक इनके मतलब को आसानी से समझ सके।
यहाँ आने वाले ग्राहकों को बिना बोले ही ऑर्डर करना पड़ता है। यहाँ हर खाने और ड्रिंक के लिए पहले से ही नंबर तय किए गए हैं और ग्राहकों को उस नंबर को समझकर ऑर्डर देना पड़ता है।
व्यवस्था
कैफे में है डिजिटल कम्यूनिकेशन की भी व्यवस्था
हालाँकि, अगर कोई ऐसी बात हो जिसे आप समझ नहीं पा रहे हैं कि इशारों में कैसे कहें, तो आप उसे नोटपैड पर लिखकर दे सकते हैं।
इसके अलावा ग्राहकों और कर्मचारियों के बीच डिजिटल कम्यूनिकेशन की भी व्यवस्था कैफे में की गई है।
कैफे में आने वाले ग्राहकों को भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और न सुन पाने वाले लोगों को अधिक काम मिले, इसके लिए भी कंपनी ने व्यवस्था की है।
कैफे
स्टारबक्स पहले भी खोल चुकी है साइलेंट कैफे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टारबक्स ने गुआंगडांग डेफ पिपुल एसोसिएशन के साथ मिलकर साइन लैंग्वेज प्रोग्राम शुरू किया है, जिससे इस कैफे में आने वाले ग्राहक भाषा को समझ और सीख सकें।
आपको जानकार हैरानी होगी कि यह स्टारबक्स का पहला साइलेंट कैफे नहीं है। इससे पहले 2016 में मलेशिया और 2018 में वाशिंगटन डीसी में कंपनी ने साइलेंट कैफे शुरू किया था।
इस वजह से कंपनी की हर जगह तारीफ़ हो रही है।