LOADING...
अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत और टैरिफ लगाया, सरकार बोली- ये अनुचित, जरूरी कदम उठाएंगे
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया

अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत और टैरिफ लगाया, सरकार बोली- ये अनुचित, जरूरी कदम उठाएंगे

लेखन गजेंद्र
संपादन आबिद खान
Aug 06, 2025
09:12 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत और टैरिफ लगा दिया है। इसके बाद भारत पर कुल अमेरिकी टैरिफ बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है। ट्रंप ने यह ऐलान रूस से तेल खरीदने के चलते किया है। पहले ट्रंप ने कहा था कि वे भारत पर टैरिफ बढ़ाने जा रहे हैं। ट्रंप के इस फैसले को भारत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। भारत अब सबसे ज्यादा टैरिफ का सामना करने वाले देशों में शामिल हो गया है।

आदेश

27 अगस्त से लागू होगा टैरिफ

ट्रंप ने टैरिफ से जुड़े कार्यकारी आदेश पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके मुताबिक, यह टैरिफ 21 दिनों के बाद प्रभावी होगा। यानी 27 अगस्त से भारतीय निर्यात पर लागू होगा। जो वस्तुएं इस तारीख से पहले रवाना हो चुकी होंगी और 17 सितंबर से पहले अमेरिका पहुंच जाएंगी, उन्हें इस शुल्क से छूट मिलेगी। आदेश में कहा गया है कि कुछ खास परिस्थितियों में इस टैरिफ में छूट भी दी जा सकती है।

रूस

रूस से व्यापार के चलते लगा टैरिफ

ट्रंप के आदेश में लिखा है, "भारत सरकार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से रूस से तेल आयात कर रही है। ऐसे में अमेरिका में दाखिल होने वाले भारत के सामानों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लागू होगा।" आदेश में ये भी कहा गया है कि अगर कोई और देश भी रूस से परोक्ष या सीधे तौर पर तेल आयात करता है, तो उस पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जा सकती है।

भारत

भारत बोला- अपने हितों की रक्षा के लिए कदम उठाएंगे

फैसले पर विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमने इन मुद्दों पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है। हमारा आयात बाजार कारकों पर आधारित है और इसका उद्देश्य भारतीय नागरिकों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने भारत पर ऐसे कदमों के लिए अतिरिक्त टैरिफ लगाने का विकल्प चुना है। हम फिर से दोहराते हैं कि ये अनुचित और अविवेकपूर्ण हैं। भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।"

राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी बोले- ये आर्थिक ब्लैकमेल

ट्रंप के टैरिफ पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, '50 प्रतिशत टैरिफ आर्थिक ब्लैकमेल और भारत को एक अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने का प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी कमजोरी को भारतीय जनता के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए।' कांग्रेस ने कहा, 'प्रधानमंत्री के दोस्त ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। वे लगातार भारत के खिलाफ कदम उठा रहे, लेकिन मोदी उनका नाम तक नहीं लेते। प्रधानमंत्री हिम्मत कीजिए, जवाब दीजिए।'

बयान

ट्रंप ने पहले ही दी थी टैरिफ बढ़ाने की धमकी

मंगलवार को ट्रंप ने कहा था, "भारत अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं है, इसलिए हम उनके साथ ज्यादा व्यापार नहीं करते हैं। हमने उन पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया था, लेकिन मुझे लगता है कि अगले 24 घंटों में हम उन पर इससे कहीं ज्यादा टैरिफ लगाने वाले हैं।" इस दौरान ट्रंप ने एक बार फिर से रूस के कच्चे तेल को लेकर भारत पर निशाना साधा था।

टैरिफ

पहले ट्रंप ने लगाया था 25 प्रतिशत टैरिफ

ट्रंप ने 1 अगस्त को भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके अलावा उन्होंने रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर जुर्माना लगाने की भी बात कही थी। उन्होंने कहा था, "भारत न केवल रूस से सस्ते में तेल खरीद रहा है बल्कि उसे खुले बाजार में मुनाफे पर बेच रहा है, उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं कि रूसी युद्ध मशीन द्वारा यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं।"

समझौता

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर कर रहे चर्चा

ट्रंप के टैरिफ से निपटने के लिए भारत और अमेरिका व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं। दोनों देशों में अब तक 5 दौर की वार्ता हो चुकी है और 25 अगस्त को अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल अगले दौर की वार्ता के लिए भारत आ रहा है। हालांकि, भारत अपने किसानों को देखते हुए कृषि क्षेत्र को खोलना नहीं चाहता है, लेकिन अमेरिका इसमें रियायत मांग रहा है। इस वजह से मतभेद सामने आ रहे हैं।