न्यूजीलैंड में बढ़ी कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार, तीन महीने बाद हुई पहली मौत
दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालत यह है कि संक्रमण पर काबू पा चुके देश अब फिर से इसकी चपेट में आने लगे हैं। न्यूजीलैंड भी इनमें से एक है। यहां कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। यहां पिछले महीने करीब 102 दिन बाद संक्रमण का पहला घरेलू मामला सामने आया था और अब गुरुवार को तीन महीने बाद पहली मौत हुई है। इसने न्यूजीलैंड सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है।
पिछले महीने ऑकलैंड में संक्रमित मिले व्यक्ति ने तोड़ा दम
DW के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले ब्लूमफील्ड ने बताया कि गत 12 अगस्त को ऑकलैंड में कोरोना से संक्रमित मिले एक परिवार के चार सदस्यों में से 50 वर्षीय एक शख्स ने मिडिलमोर अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना से मृतक के समुदाय और परिवार के साथ पूरे न्यूजीलैंड को गहरी चोट पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह और सरकार मृतक के परिवार के साथ है।
प्रतिबंधों को 15 सितंबर तक के लिए बढ़ाया
तीन महीने बाद कोरोना संक्रमण से पहली मौत होने के बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने एहतियात के तौर पर ऑकलैंड में लागू कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों को 15 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
देश में तीन महीने बाद हुई पहली मौत
ब्लूमफील्ड ने बताया कि न्यूजीलैंड में तीन महीने बाद संक्रमण से पहली मौत हुई है। इससे पहले आखिरी मौत गत 23 मई को हुई थी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,764 पर पहुंच गई है। इसी तरह यहां अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में वर्तमान में 112 सक्रिय मामले हैं। इनमें से अधिक ऑकलैंड सिटी में हैं। ऐसे में पूरी निगरानी रखी जा रही है।
पिछले महीने हुई थी कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत
ब्लूमफील्ड ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की शुरुआत गत 12 अगस्त को हुई थी। उन्होंने बताया कि ऑकलैंड में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने पर उसकी जांच कराई गई थी। जिसमें उसके संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उसके परिवार के तीन सदस्य भी संक्रमित पाए गए थे। उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं थी। उन्होंने बताया उसके बाद से ही देश में संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लग गए।
जून में कोरोना वायरस मुक्त घोषित किया गया था न्यूजीलैंड
बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ न्यूजीलैंड की रणनीति की पूरी दुनिया में तारीफ हुई है। 8 जून को प्रधानमंत्री आर्डर्न ने देश को कोरोना वायरस से मुक्त घोषित किया था और तब से देश में घरेलू संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था। हालांकि इस बीच विदेश से लौटे 22 लोगों को जरूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। इन लोगों को एयरपोर्ट पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया और देेश में दाखिल नहीं होने दिया गया।
इस खबर को शेयर करें