
भारतीय मसालों में मिलावट की खबरों के बाद ब्रिटेन ने सख्ती शुरू की
क्या है खबर?
भारतीय मसालों में मिलावट की खबरें आने के बाद ब्रिटेन की खाद्य मानक एजेंसी (FSA) ने सभी मसालों के आयात पर अतिरिक्त सख्ती लागू कर दिए हैं।
रॉयटर्स के मुताबिक, संस्था की ओर से बताया गया कि 2 ब्रांड के खिलाफ मिलावट की खबरें सामने आने पर वैश्विक खाद्य नियामकों के बीच चिंता पैदा हो गई है, जिसके बाद भारतीय मसालों की जांच तेज कर दी गई है।
एजेंसी ने यह नहीं बताया कि वह क्या कदम उठा रही है।
जांच
FSA ने क्या कहा?
रिपोर्ट के मुताबिक, FSA ने कहा कि भारत के मसालों में कीटनाशक अवशेषों और एथिलीन ऑक्साइड शामिल होने से अतिरिक्त नियंत्रण उपाय लागू किए हैं।
FSA में खाद्य नीति के उपनिदेशक जेम्स कूपर ने बताया कि ब्रिटेन में एथिलीन ऑक्साइड के उपयोग की अनुमति नहीं है और जड़ी-बूटियों और मसालों के लिए यह अधिकतम स्तर है।
बता दें कि भारत दुनिया में मसालों का सबसे बड़ा निर्यातक है। यहां के मसाला बोर्ड ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है।
विवाद
क्या है मामला?
हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (CFS) ने 5 अप्रैल को कहा था कि उसकी जांच में MDH समूह के 3 मसालों, मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर, में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है।
इसके अलावा एवरेस्ट समूह के फिश करी मसाला में भी कीटनाशक पाया गया था। CFS ने सिम शा सुई की 3 खुदरा दुकानों से इन मसालों के नमूने लिए थे।
उसने विक्रेताओं को इन मसालों की बिक्री बंद करने का निर्देश दिया था।