
ब्रिटेन: IS से जुड़ी ब्रिटिश महिलाओं के बच्चों को लाया जा रहा वापस, गोद प्रक्रिया शुरू
क्या है खबर?
ब्रिटेन ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में शामिल हुईं ब्रिटिश महिलाओं के बच्चों की वापसी शुरू कर दी है। उन्हें गोद लेने के लिए गोपनीय प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
डेली मेल के मुताबिक, सीरिया के हिरासत शिविरों से 10 नाबालिग अनाथ बच्चों को वापस लाया गया है। इनमें 2 भाई-बहन शामिल हैं, जिनकी मां की सीरिया में मौत हो चुकी है और पिता ब्रिटिश नहीं हैं।
उनके दादा-दादी दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में एक शिविर में हैं।
पहल
7 अन्य अनाथ बच्चे भी ब्रिटेन लौटे
रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अन्य अनाथ बच्चे भी सीरिया से लौटे हैं, जबकि एक बच्चे को उसकी मां के साथ लौटने दिया गया है।
सभी बच्चों को परामर्श दिया जा रहा है। बड़े बच्चों को कट्टरता निवारण कार्यक्रम में भेजा जाएगा।
अनुमान जताया जा रहा है कि ब्रिटेन के 38 बच्चे 21 महिलाओं के साथ सीरियाई शिविरों में रहते हैं।
इनमें पूर्वी लंदन की शामिमा बेगम भी शामिल है जो 15 वर्ष की उम्र में IS में शामिल हुई थी।
नीति
IS से जुड़ने वालों को वापस लाने के खिलाफ रही है ब्रिटिश सरकार
बता दें कि ब्रिटिश सरकार IS से जुड़ने वाले परिवारों को वापस लाने में अनिच्छुक रही है, लेकिन सीरिया के शिविरों में बच्चों को कट्टरपंथ के खतरे के कारण इस रुख को बदलने की मांग हो रही है।
ब्रिटेन के विदेश कार्यालय का कहना है कि सीरिया से वापसी के हर अनुरोध पर एक-एक कर व्यक्तिगत तौर पर विचार किया जाता है और राष्ट्रीय सुरक्षा समेत अन्य कई पहलुओं पर विचार-विमर्श के बाद ही इन पर अंतिम फैसला होता है।