बाजार में आया 'भिंडी वाला समोसा', खाना चाहते हैं तो इस जगह का करें रुख
सोशल मीडिया पर भी अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन से नए-नए व्यंजनों की रेसिपी वायरल होती रहती हैं। अभी तक आपने फैंटा मैगी, ओरियो का आमलेट, गुलाब जामुन बर्गर आदि के बारे में सुना होगा। अब इस सूची में एक और नया फूड कॉम्बिनेशन 'भिंडी वाले समोसे' भी जुड़ गया है। जी हां, दिल्ली के चांदनी चौक की सड़कों पर एक विक्रेता भिंडी वाले समोसे बेचता है। इंटरनेट पर इसका वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फूड ब्लॉगर ने शेयर किया विक्रेता का वीडियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फूड ब्लॉगर ने अपने फेसबुक पेज पर भागीरथ पैलेस मार्केट में स्थित एक समोसा स्टॉल के मालिक का वीडियो शेयर किया है। इसमें विक्रेता तली हुई भिंडी की सब्जी के साथ समोसा बेचता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो की शुरुआत में विक्रेता बड़े ही चाव से समोसा तोड़कर उसके अंदर की स्टफ भिंडी को दिखाते हुए उसमें आलू-मटर की सब्जी, मसाले और चटनी डालकर ग्राहक को पकड़ाता है।
इस वजह से लोगों को पसंद है भिंडी समोसा
वीडियो में विक्रेता ने बताया है कि समोसे के अंदर भरी हुई भिंडी को इस तरह से पकाया जाता कि इसमें कोई भी चिपचिपाहट नहीं होती है। इससे इसका स्वाद बढ़ जाता है। हालांकि, यह विक्रेता केवल भिंडी समोसा ही नहीं बेचता है। उसकी दुकान पर मटर समोसा, वेज बिरयानी और कचौरी जैसे दूसरे व्यंजन भी मिलते हैं। आपको बता दें कि इन व्यंजनों की कीमत मात्र 30 रुपये से शुरू है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा विक्रेता का वीडियो
फेसबुक पर शेयर किया गया भिंडी समोसा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और करीब 80,000 लाइक्स मिल चुके हैं।
यूजर्स ने दीं ये मजेदार प्रतिक्रियाएं
समोसे के साथ भिंडी के कॉम्बिनेशन को देखकर यूजर्स पोस्ट पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वाह! भिंडी का समोसा... लेकिन भिंडी ही क्यों? लौकी, तुरई, बैंगन और गोभी भी डाल दो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हमसे ये सब न देखा जाएगा... सॉरी।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इसके लिए गुरुपुराण में अलग से सजा दी गई है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बकवास दुनिया... खत्म टाटा बाय बाय।'