
हैदराबाद में मशहूर है फल और चॉकलेट से बनी भजिया, ग्राहकों ने की जमकर तारीफ
क्या है खबर?
आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे अजब-गजब फूड कॉम्बिनेशन वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर यूजर्स का मन खराब हो जाता है।
हालांकि, तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित एक रेस्टोरेंट में ऐसे फूड कॉम्बिनेशन वाले स्नैक्स मिलते हैं, जिसका स्वाद ग्राहकों को बेहद पसंद है।
यह रेस्टोरेंट बेसन, मिर्च और आलू से बनने वाली चटपटी भजिया की एक श्रृंखला प्रदान करता है, जिसमें वह अनानास, आम, सेब और यहां तक की चॉकलेट का भी इस्तेमाल करते हैं।
मेनू
रेस्टोरेंट में मुंह में पानी लाने वाली 15 प्रकार की बनती हैं भजिया
रिपोर्टेस के मुताबिक, हैदराबाद के माधापुर में हाई-टेक सिटी मेट्रो रेलवे स्टेशन पर श्रीनिवास मिक्सचर पॉइंट नामक एक रेस्टोरेंट स्थित है।
यहां का मेनू और व्यंजनों का स्वाद खाने के शौकीनों का ध्यान आकर्षित करने वाला है।
मेनू में 15 अलग-अलग प्रकार के मुंह में पानी लाने वाली भजिया शामिल हैं।
इनमें कई तरह की सब्जियां जैसे गाजर, आलू, बैंगन और टमाटर के साथ-साथ अंडा, मील मेकर, काजू, पनीर, केक और आम की सब्जी जैसे अनोखे विकल्प शामिल हैं।
समय
क्या है रेस्टोरेंट के खुलने का समय?
यह रेस्टोरेंट कई तरह के स्वादिष्ट स्नैक्स के लिए जाना जाता है। इसके मेनू में 30 विशेष आइट्म्स शामिल हैं, जो रोजाना बनाए जाते हैं।
इसके अलावा यहां गोदावरी नदी का पानी भी मिलता है, जो उनके आउटलेट को और ज्यादा खास बनाता है।
विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट स्नैक्स चाहने वाले लोगों के लिए यह एक लोकप्रिय गंतव्य बन गया है।
ग्राहक यहां दोपहर 12:00 बजे से रात के 11:00 बजे तक आकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं।
बयान
रेस्टोरेंट के मालिक ने क्या कहा?
न्यूज 18 से बातचीत के दौरान श्रीनिवास मिक्सचर पॉइंट के मालिक ने बताया कि रेस्टोरेंट मूल रूप से 2009 में आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम में खोला गया था, जहां उन्होंने अपने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट मसालेदार भोजन से तेजी से लोकप्रियता हासिल की।
उन्होंने आगे कहा, "सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद उन्होंने अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए हैदराबाद में एक शाखा खोलने का फैसला लिया। इसके बाद यहां भी लोगों ने उनके व्यंजनों को खूब पसंद किया।"
प्रतिक्रिया
ग्राहकों ने की रेस्टोरेंट के स्नैक्स की तारीफ
मीडिया से बात करते हुए 12 साल की एक बच्ची ने कहा, "यहां पर मौजूद स्नैक्स बहुत टेस्टी हैं। मैंने इससे पहले कहीं भी इस किस्म का स्वाद नहीं चखा है।"
नंदिनी रेड्डी नामक एक अन्य ग्राहक ने कहा, "मुझे चॉकलेट बहुत पसंद है और मेरी पसंदीदा चॉकलेट से बनी भजिया लाजवाब है। रेस्टोरेंट द्वारा पेश की जाने वाली फलों की भजिया भी बहुत टेस्टी हैं। मेरे पिताजी ने उनकी फल भजिया टेस्ट की है, जो उन्हें बहुत पसंद आई।"