इंग्लैंड: 200 महिलाओं को गर्भवती कर चुका है यह व्यक्ति, फिर भी है अकेला
कभी-कभी कुछ महिला पुरुष के कमजोर स्पर्म के कारण मां नहीं बन पाती हैं। ऐसे में लोग डोनर से स्पर्म लेकर बच्चे पैदा करते हैं। इंग्लैंड के रहने वाले 51 वर्षीय जो ऐसी ही महिलाओं की मदद करने के लिए अपना स्पर्म दान करते हैं। वह अभी तक लगभग 200 महिलाओं को गर्भवती कर चुके हैं। हालांकि, इस काम की वजह से वह खुद का घर नहीं बसा पा रहे हैं और वह बिल्कुल अकेले हैं।
क्या है मामला?
न्यूकैसल निवासी जो एक स्पर्म डोनर हैं और वह अपने स्पर्म दान करने के लिए अमेरिका, अर्जेंटीना, इटली, सिंगापुर और फिलीपींस जैसे देशों की यात्रा कर चुके हैं। वह लगभग 200 महिलाओं के साथ यौन संबंध बना चुके हैं और 180 से ज्यादा बच्चों के पिता हैं, लेकिन फिर भी अकेले हैं और अपने प्यार की तलाश कर रहे हैं। जो का कहना है कि 5 साल पहले तलाक होने के बाद उन्हें कोई प्रेमिका नहीं मिल रही है।
जो ने क्या कहा?
जो कहते हैं, "ऐसे किसी व्यक्ति को ढूंढना बहुत मुश्किल है, जो मुझे वैसे ही अपनाएं जैसा मैं हूं। मेरी जैसी जीवनशैली है, उसे अपनाना किसी के लिए आसान नहीं है, इसलिए मैं अकेला हूं।" उन्होंने आगे कहा, "लोग कहते हैं कि वे संभाल लेंगे, लेकिन उनमें जलन की भावना आ ही जाती है क्योंकि एक महिला चाहती है कि एक पुरुष सिर्फ उसके बच्चे के प्रति समर्पित रहे और मेरे पास बहुत सारे बच्चे हैं।"
जो से सोशल मीडिया पर संपर्क करते हैं लोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पर्म दान के लिए लोग सोशल मीडिया के जरिये जो से संपर्क करते हैं। इसके बाद आपस में बातचीत करके महिला तय करती है कि वह किस तरीके से गर्भधारण करना चाहती है। इसके लिए 3 विकल्प होते हैं। पहला पार्सियल इंटरकोर्स (बैगर किस या गले लगाए यौन संबंध बनाना), दूसरा प्राकृतिक तरीके से और तीसरा आर्टिफिशियल इंटरकोर्स। आपको बता दें कि जो की यह सेवा मुफ्त है और इसके लिए कोई भुगतान नहीं किया जाता है।
प्रक्रिया के लिए लाइसेंस प्राप्त क्लिनिक में जाने की दी जाती है सलाह
निजी क्लिनिक में जाकर इस प्रक्रिया को करवाना महंगा है, इसलिए अब ज्यादातर महिलाएं सोशल मीडिया पर ही स्पर्म डोनर को ढूंढ रही हैं। हालांकि, मानव निषेचन और भ्रूणविज्ञान प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने इस पर चिंता जताई है। उनका कहना है, अगर बाहर के वातावरण में यह प्रक्रिया होती है तो चिकित्सा और कानूनी जोखिम हो सकते हैं। ऐसे दाता को कानूनी पिता के रूप में भी देखा जाता है, इसलिए लोगों को लाइसेंस प्राप्त क्लिनिक में जाना चाहिए।