इंग्लैंड: शिफ्ट के दौरान डोनट खाने पर कर्मचारी को नौकरी से निकाला, जानिए पूरा मामला
कंपनी अक्सर अपने कर्मचारियों के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें नौकरी से निकाल देती हैं, लेकिन इंग्लैंड में एक कर्मचारी को बेहद अजीबोगरीब वजह से नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां एक स्टोर में काम कर रहे कर्मचारी को सिर्फ इसलिए नौकरी से बर्खास्त किया गया है क्योंकि उसने अपनी शिफ्ट के दौरान डोनट खा लिया था। आइए पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।
चोरी के आधार पर नौकरी से निकाले गए डेविड
इंग्लैंड में बोर्नमाउथ के पास स्थित वेस्टबॉर्न एक ऐसी जगह है, जो खाने, पीने और शॉपिंग की दुकानों से भरी हुई है। वहां वेट्रोज नामक एक बेकरी स्टोर में 28 वर्षीय डेविड ग्राहम नामक कर्मचारी ने शिफ्ट के दौरान स्टोर से डोनट खा लिया था। इसके बाद जब वह डोनट खाते हुए पकड़े गए तो स्टोर के मालिकों ने 3 हफ्तों तक स्थिति की जांच की और फिर डेविड को 'चोरी के आधार' पर उसे बर्खास्त कर दिया।
स्टोर में बचे हुए खाने की बर्बादी देखकर दुखी थे डेविड
डेविड 2017 से वेट्रोज में काम कर रहे थे, लेकिन स्टोर में खाने की बर्बादी को देखकर वह बहुत निराश रहते थे। उन्होंने कहा, "पहले स्टोर में बचा हुआ खाना दान करने या कर्मचारियों को बांट देने की पॉलिसी थी, लेकिन पिछले दिसंबर नियमों को बदल दिया गया था और तब से रात 9:00 बजे के बाद बचा हुआ कोई भी खाना कूड़ेदान में चला जाता है। इस मामले में बात करने के लिए मैंने ये तरीका अपनाया था।"
डेविड ने डोनट खाकर विरोध करने का लिया फैसला
डेविड ने बताया कि एक बार उन्होंने एक कर्मचारी को डोनट्स को कूड़ेदान में भरते हुए देखा और उस वक्त भूखे और निराश होने के कारण उन्होंने डोनट खाकर विरोध करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, "पकड़े जाने के बाद 3 हफ्तों में स्थिति की 2 बार जांच हुई और फिर चोरी के आधार पर बर्खास्त कर दिया गया। मैं स्टोर के कार्यों से निराश हूं और मुझे यकीन है कि उनके ग्राहक भी इस कहानी को सुनकर दुखी होंगे।"
स्टोर ने अपने जवाब में क्या कहा?
इस पूरे मामले में वेट्रोज ने कहा कि स्टॉक खाने वाले कर्मचारियों पर उनके स्पष्ट नियम हैं, जिसके आधार पर ही उन्होंने फैसला लिया है। स्टोर के प्रवक्ता ने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि कोई भी खाने योग्य भोजन बर्बाद न हो और जब उत्पाद अपने शेल्फ लाइफ के अंत के करीब होता है तो हम उन्हें दान करते हैं और बचा हुआ उपयुक्त भोजन हमारे भागीदारों की बीच निष्पक्ष रूप से साझा भी किया जाता है।"