इंग्लैंड: बुजुर्ग महिला को सिर्फ 2,000 रुपये में मिला 46 करोड़ रुपये का घर, जानिए कैसे
किस्मत कब बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। ये लाइन आपने अक्सर लोगों के मुंह से सुनी होगी, लेकिन कभी-कभी कुछ लोगों की किस्मत वाकई रातों-रात बदल जाती है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड से सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग महिला की किस्मत इस कदर बदली कि 46 करोड़ रुपये का एक आलीशान घर मात्र 2,560 रुपये में उसके नाम हो गया। इसके अलावा उसे वहां बसने के लिए लाखों रुपये नकद भी दिए गए।
ड्रा जीतकर हासिल किया आलीशान घर
एसेक्स निवासी 74 वर्षीय जून स्मिथ ने ओमेज मिलियन पाउंड हाउस ड्रा में 46 करोड़ रुपये का वॉटरसाइड मेंशन जीता है। 3 मंजिला और 6 बेडरूम वाला यह मेंशन कॉर्नवॉल में स्थित है। इसके साथ ही उन्हें 1.02 करोड़ रुपये नकद भी दिए गए ताकि उन्हें वहां बसने में मदद मिल सकें। जून 17 साल से एसेक्स में अपने 2 बेडरूम वाले घर में रह रही थीं, लेकिन अब उनके पास एक आलीशान घर है, जिससे वह बेहद खुश हैं।
खुद का आलीशान घर होने से बेहद खुश हैं जून
जून के 3 बच्चे और 6 पोते-पोतियां हैं। उन्होंने बताया कि वह अक्सर पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए कॉर्नवॉल आती थीं, लेकिन अब उनके पास खुद का इतना बड़ा घर है कि गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए सब वहां रह सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा, "घर में कई सुविधाएं मौजूद हैं। घर और वहां के लुभावने दृश्यों को देखकर आपको पहली नजर में इससे प्यार हो जाएगा।"
पिछले साल हुई जून के पति की मृत्यु
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से जून के पति रॉन की मृत्यु हो चुकी हैं। उन्होंने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा, "रॉन का पिछले साल निधन हो गया, लेकिन मुझे यकीन है कि वह ऊपर से हमें देख रहे होंगे और उन्हें घर कि डिजाइन भी पसंद आया होगा। वह हमेशा से चाहते थे कि हमारा परिवार आर्थिक रूप से सुरक्षित रहें, जो कि इस घर से संभव हो गया है।"
घर में रहने, किराए पर देने और बेचने के लिए स्वतंत्र हैं जून
ड्रा प्रतियोगिता के नियमों के मुताबिक, जून इस आलीशान घर में रह सकती हैं, इसे किराए पर दे सकती हैं या फिर इसे बेच भी सकती हैं। अगर जून इसे किराए पर देने का फैसला करतीं हैं तो स्थानीय संपत्ति एजेंट्स का अनुमान है कि महिला किराए से 5 लाख से 7 लाख रुपये प्रति माह, जबकि पीक सीजन हॉलिडे रेंटल से प्रति हफ्ते 14 लाख रुपये तक प्राप्त कर सकती हैं।