वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है।
विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। ये सब खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में चोट के कारण नहीं चुने गए थे।
दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या और पृथ्वी शॉ अपनी जगह नहीं बना सके हैं।
भारतीय टीम
ऐसी है भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव।
इनके अलावा केएल राहुल और रिद्धिमान साहा फिटनेस टेस्ट पास करके टीम में शामिल होंगे।
स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला।
क्या आप जानते हैं?
राहुल की हुई है सर्जरी, साहा को हुआ था कोरोना
IPL 2021 के दौरान केएल राहुल अपेंडेसाइटिस की समस्या से परेशान थे और उनकी सर्जरी हुई है। दूसरी तरफ रिद्धिमान साहा लीग के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों की फिट होकर टीम से जुड़ने की संभावना है।
भारतीय खिलाड़ी
हार्दिक समेत इन खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज
पिछले कुछ समय से कम गेंदबाजी करने वाले हार्दिक पंड्या को टीम से बाहर रखा गया है। उन्होंने फिटनेस और वर्कलोड के चलते IPL 2021 में भी गेंदबाजी नहीं की थी।
वहीं हाल ही में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ भी टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके हैं।
इनके अलावा अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को भी इंग्लैंड दौरे में नहीं चुना गया है। भुवनेश्वर फिटनेस जबकि कुलदीप फॉर्म की समस्या से जूझ रहे हैं।
डाटा
18 जून से होगा टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
पहली बार खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथहैम्पटन में खेला जाना है। बता दें भारत ने शीर्ष पर रहते हुए टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।
इंग्लैंड बनाम भारत
04 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी।
वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा।
इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है।
तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।