WPL 2023: मुंबई ने जीता खिताब, जानिए टूर्नामेंट से जुड़े अहम आंकड़े
पहली बार खेली गई विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब मुंबई इंडियंस (MI) ने जीत लिया। बीते रविवार को खेले गए फाइनल मैच में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलते हुए मुंबई ने जीत के लिए मिले 132 रन के लक्ष्य को 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस बीच WPL के उद्घाटन संस्करण में सर्वाधिक रन, विकेट और अन्य अहम आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
लैनिंग ने बनाए सर्वाधिक रन
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने WPL 2023 में सबसे अधिक रन बनाए। वह टूर्नामेंट में 300 रन तक पहुंचने वाली पहली बल्लेबाज थीं। लैनिंग ने 9 मैचों में 49.28 की औसत और 139.11 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए। उनके बाद इस सूची में मुंबई की नेट साइवर-ब्रंट रहीं, जिन्होंने 66.40 की औसत से 332 रन अपने नाम किए। इन दोनों के अलावा यूपी वारियर्स की ताहलिया मैकग्राथ (302) ही 300 से अधिक रन बना सकी।
डिवाइन के नाम रहा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन के नाम इस सीजन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा। उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में 36 गेंदों में 99 रन की पारी खेली। उस मैच में वह शतक बनाने से चूक गई थी और किम गार्थ की गेंद पर आउट हुई थी। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए थे। उनके बाद सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर एलिसा हीली (96) और मैकग्राथ (90) के रहे।
बल्लेबाजी के अन्य आंकड़े
WPL 2023 में कोई शतक नहीं देखने को मिला जबकि मैकग्राथ ने सबसे ज्यादा 4 अर्धशतक लगाए। उनके बाद साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने 3-3 अर्धशतक लगाए। इस सीजन में सर्वाधिक छक्के डिवाइन और शफाली वर्मा ने लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने कुल 13-13 छक्के लगाए। सर्वाधिक चौके लैनिंग के बल्ले से निकले। दिल्ली की कप्तान ने कुल 50 चौके लगाए। इस सूची में उनके बाद साइवर-ब्रंट (47) और मैकग्राथ (46) रहीं।
मैथ्यूज को मिली 'पर्पल कैप'
मुंबई की हेले मैथ्यूज ने 12.62 की औसत से कुल 16 विकेट झटके और यूपी वारियर्स की सोफी एक्लेस्टोन के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रही। मैथ्यूज को 'पर्पल कैप' भी मिली। एक्लेस्टोन ने ने 14.69 की औसत से 16 विकेट चटकाए। बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज साइका इशहाक ने 16.26 की औसत से 15 विकेट चटकाए। लेग ब्रेक गेंदबाज अमेलिया केर ने 14.06 की औसत से 15 विकेट अपने नाम किए।
वोंग ने ली WPL की पहली हैट्रिक
मुंबई की इसी वोंग ने यूपी वारियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर में हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया था। उस मैच में वोंग ने किरन नवगिरे, सिमरन शेख और एक्लेस्टोन को लगातार गेंदों पर आउट करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की थी। वह इस सीजन में हैट्रिक लगाने वाली पहली और इकलौती गेंदबाज रहीं। उन्होंने इस सीजन में 14.00 की उम्दा औसत और 6.46 की किफायती इकॉनमी रेट से 15 विकेट अपने नाम किए।
नोरिस ने गेंदबाजी में रचा इतिहास
दिल्ली तारा नोरिस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सीजन के दूसरे मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। अमेरिका से ताल्लुक रखने वाली तारा ने अपने पहले WPL मुकाबले में इतिहास रचा। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट झटके। वह एसोसिएट नेशन से लीग में खेलने वाली इकलौती गेंदबाज रही। उनके अलावा मरीजन कप्प और किम गार्थ ने किसी एक मैच में 5 विकेट झटकने का कारनामा किया।
गेंदबाजी में बने अन्य रिकॉर्ड्स
दिल्ली की प्रमुख ऑलराउंडर कप्प ने WPL 2023 में किसी एक मैच में गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए। उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में 15 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। फाइनल मैच में मैथ्यूज ने 4 ओवर में केवल 5 रन (इकॉनमी रेट- 1.20) देते हुए 3 विकेट हासिल किए। मैथ्यूज इकलौती गेंदबाज हैं, जिसने इस सीजन में पूरे 4 ओवर फेंकने के बावजूद 1.5 से भी कम की इकॉनमी से रन खर्च किए।
दिल्ली ने बनाया सर्वोच्च टीम स्कोर
WPL 2023 में सर्वोच्च टीम स्कोर दिल्ली के नाम रहा, जिन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में निर्धारित 20 ओवरों के बाद 2 विकेट खोकर 223 रन बनाए थे। सबसे कम टीम स्कोर गुजरात (64/10) ने मुंबई के खिलाफ दर्ज किया।