
WPL 2023: सोफी डिवाइन ने खेली लीग में सबसे बड़ी पारी, बनाए ये खास रिकॉर्ड
क्या है खबर?
कीवी बल्लेबाज सोफी डिवाइन (99) ने गुजरात जायंट्स (GG) के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 16वें मैच शानदार अर्धशतक जमा दिया।
डिवाइन द्वारा खेली गई यह पारी WPL 2023 की अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी बन गई है।
वह केवल 1 रन से शतक जमाने से चूक गई। अगर वह ऐसा कर देती यह लीग का पहला शतक होता।
आइए डिवाइन की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही डिवाइन की पारी
डिवाइन ने पारी की शुरुआत से आक्रामक रुख अपनाया और तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए। उन्होंने महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
इसके बाद उन्होंने रनों की गति को और बढ़ा दिया, लेकिन बदकिस्मती से 99 के व्यक्तिगत स्कोर पर वह किम गार्थ की गेंद पर अश्विनी कुमारी को कैच थमा बैठी।
उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 8 शानदार छक्के भी जड़े। यह WPL में अब तक का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा।
रिपोर्ट
पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी
डिवाइन और मंधाना के बीच हुई 125 रनों की साझेदारी WPL में यह पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही।
लीग में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तान मेग लैनिंग और शफाली वर्मा (162) के नाम दर्ज है। (किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी)
पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी यूपी वारियर्स (UPW) की देविका वैद्य और एलिसा हीली (139*) के बीच हुई थी।
रिपोर्ट
सबसे बड़ी पारी और सबसे ज्यादा छक्के अब डिवाइन के नाम
डिवाइन के अलावा अब तक केवल दो बल्लेबाज (एलिसा हीली 96 रन और ताहलिया मैकग्राथ 90 रन) ही 90 या उससे अधिक के स्कोर बना पाई हैं। खास बात ये है कि ये दोनों ही बल्लेबाज यूपी वारियर्स टीम की ओर से खेल रही हैं।
इस पारी के दौरान डिवाइन लीग में सबसे ज्यादा छक्के (13) जमाने वाली बल्लेबाजी भी बन गई हैं। शफाली (11) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
रिपोर्ट
लैनिंग को पछाड़कर पहले नंबर पर आई डिवाइन
एक धमाकेदार पारी ने डिवाइन को लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया है।
डिवाइन ने 7 मैचों में 38.00 की बल्लेबाजी औसत और 175.00 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से अब तक 266 रन बना लिए हैं।
इस मामले में उन्होंने लैनिंग को पीछे छोड़ दिया है। लैनिंग ने 6 मैचों में 47.80 की औसत और 137.35 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
ऐसा रहा है डिवाइन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाली डिवाइन ने अब तक 119 मैच खेले हैं।
116 पारियों में उन्होंने 29.10 की औसत और 121.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,969 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 105 रनों का है और 1 शतक के अलावा वह 17 अर्धशतक भी जमा चुकी हैं।
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में डिवाइन ने 4.45 की इकॉनमी रेट से 89 विकेट भी लिए हैं।