
WPL: इसी वोंग ने रचा इतिहास, टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की इसी वोंग ने इतिहास रच दिया है।
यूपी वारियर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने हैट्रिक ली है और ऐसा करने वाली इस टूर्नामेंट की पहली खिलाड़ी बनी हैं।
वोंग ने पारी के 13वें ओवर में किरन नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एकलेस्टोन को आउट करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की है। 3 में से 2 विकेट उन्होंने क्लीन बोल्ड के जरिए हासिल किए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें हैट्रिक का वीडियो
WWW - 𝐅𝐈𝐑𝐒𝐓 𝐄𝐕𝐄𝐑 𝐇𝐀𝐓-𝐓𝐑𝐈𝐂𝐊 IN THE #WPL! 🔥#OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #MIvUPWpic.twitter.com/JxJ0kecQ6S
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 24, 2023
प्रदर्शन
इस सीजन शानदार रहा है वोंग का प्रदर्शन
एलिमिनेटर मुकाबले में वोंग ने 4 ओवर में केवल 15 रन खर्च करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 4 विकेट चटकाए। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनकी गेंदबाजी बेहतरीन रही है।
वह अब तक टूर्नामेंट में 12 विकेट चटका चुकी हैं। मुंबई के लिए वह इस सीजन 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाली चौथी गेंदबाज हैं। वोंग ने कुछ मैचों में बल्ले से भी टीम को योगदान दिया है।