Page Loader
WPL: इसी वोंग ने रचा इतिहास, टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं
इसी वोंग ने रचा इतिहास (फोटो: ट्विटर/@mipaltan)

WPL: इसी वोंग ने रचा इतिहास, टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं

Mar 24, 2023
10:46 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की इसी वोंग ने इतिहास रच दिया है। यूपी वारियर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने हैट्रिक ली है और ऐसा करने वाली इस टूर्नामेंट की पहली खिलाड़ी बनी हैं। वोंग ने पारी के 13वें ओवर में किरन नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एकलेस्टोन को आउट करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की है। 3 में से 2 विकेट उन्होंने क्लीन बोल्ड के जरिए हासिल किए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें हैट्रिक का वीडियो

प्रदर्शन

इस सीजन शानदार रहा है वोंग का प्रदर्शन

एलिमिनेटर मुकाबले में वोंग ने 4 ओवर में केवल 15 रन खर्च करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 4 विकेट चटकाए। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनकी गेंदबाजी बेहतरीन रही है। वह अब तक टूर्नामेंट में 12 विकेट चटका चुकी हैं। मुंबई के लिए वह इस सीजन 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाली चौथी गेंदबाज हैं। वोंग ने कुछ मैचों में बल्ले से भी टीम को योगदान दिया है।