विश्व कप क्वालिफायर्स 2023: वेस्टइंडीज ने USA को 39 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर्स 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को 39 रन से हरा दिया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 297 रन बनाए थे। जवाब में USA की टीम 258 रन ही बना पाई। गजानंद सिंह की 101 रन की पारी बेकार गई। वेस्टइंडीज से 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
USA ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। 14 रन तक वेस्टइंडीज के 2 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद कप्तान शाई होप (54) और जॉनसन चार्ल्स (66) ने पारी को संभाला। रोस्टन चेज (55) और जेसन होल्डर (56) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। USA की ओर से काइल फिलिप और सौरभ नेत्रवालकर ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में गजानंद को छोड़कर और कोई कुछ खास नहीं कर पाया। टीम 7 विकेट खोकर 258 रन ही बना पाई।
होप ने लगाया वनडे करियर का 22वां अर्धशतक
वेस्टइंडीज के कप्तान होप ने मैच में 60 गेंदों का सामना किया और 90 की स्ट्राइक रेट से 54 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया। नोस्तुश केंजीगे ने उन्हें शायन जहांगीर के हाथों कैच आउट कराया। यह होप के वनडे करियर का 22वां अर्धशतक है। इसके अलावा एकदिवसीय में उन्होंने 14 शतक भी लगाए हैं। अपनी इस पारी के दौरान होप ने वनडे क्रिकेट में 4,500 रन भी पूरे किए।
चार्ल्स के बल्ले से निकला छठा अर्धशतक,
चार्ल्स ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए। यह चार्ल्स के वनडे करियर का छठा अर्धशतक है। चार्ल्स ने वनडे में 2 शतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 130 रन है। उन्हें स्टीवन टेलर ने सौरभ नेत्रवालकर के हाथों कैच आउट कराया। चार्ल्स ने होप के साथ 126 गेंद में 115 रन की साझेदारी निभाई।
गजानंद सिंह ने वनडे करियर का पहला शतक लगाया
USA के गजानंद ने 109 गेंद का सामना किया और 101 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 92.66 की रही। ये उनके वनडे करियर का पहला शतक रहा। USA के 5 विकेट 97 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद उन्होंने पारी को संभाला। वह अकेले मैच में संघर्ष करते रहे। 35 साल के इस बल्लेबाज ने मैच पलटने की पूरी कोशिश की।
होल्डर और चेस ने भी खेली अर्धशतकीय पारी
होल्डर ने मैच में 40 गेंदों पर 140 की स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के भी लगाए। काइल फिलिप ने उन्हें आरोन जोन्स के हाथों कैच आउट कराया। यह होल्डर के वनडे करियर का 12वां अर्धशतक रहा। चेस ने 55 गेंदों पर 100 की स्ट्राइक रेट से 55 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया। यह चेस के वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक है।