साल के पहले ही दिन उमेश के घर आई खुशखबरी, पत्नी ने दिया बच्ची को जन्म
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव के घर एक खुशखबरी आई है। दरअसल उमेश पहली बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी तान्या वाधवा ने एक बच्ची को जन्म दिया है। उमेश ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ इस खुशखबरी को साझा किया है। हाल ही में उमेश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोटिल हुए थे और फिर पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। उमेश जल्द ही भारत लौटने वाले हैं।
मई 2013 में हुई थी उमेश की शादी
16 अप्रैल, 2013 को उमेश और तान्या की सगाई हुई थी। तान्या दिल्ली की रहने वाली फैशन डिजाइनर हैं। 29 मई, 2013 को दोनों की शादी हुई थी। सोशल मीडिया पर लगातार दोनों की फोटो आती रहती है।
उमेश द्वारा किया गया ट्वीट
दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए थे यादव
बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान उमेश दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के दौरान चोटिल हुए थे। पारी का आठवां और अपना चौथा ओवर फेंकते समय उमेश को दर्द हुआ और उन्होंने फिजियो का सहारा लिया था। हालांकि, वह मैदान के बाहर चले गए थे और फिर उनका स्कैन कराया गया था। बीते शुक्रवार को ही उनके सीरीज से बाहर होने की रिपोर्ट आई थी जिस पर आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुहर लगा दी है।
उमेश की जगह टीम में आए हैं नटराजन
BCCI ने आज अपनी प्रेस रिलीज जारी करके कहा कि दूसरे टेस्ट के दौरान लगी चोट से उमेश जल्दी नहीं उबर सकेंगे और इसी कारण वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। आगे कहा गया, "ऑल-इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने नटराजन को उमेश के विकल्प के रूप में चुना है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले शार्दुल ठाकुर को मोहम्मद शमी के विकल्प के रूप में टीम में लाया गया था।"
2020 में पिता बने थे रैना और हार्दिक
इससे पहले 2020 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना दूसरी बार पिता बने थे। रैना की पत्नी प्रियंका ने 23 मार्च को एक लड़के को जन्म दिया था। रैना ने अपने बेटे का नाम रियो रखा है और 2016 में वह पहली बार पिता बने थे। इसके अलावा 30 जुलाई को हार्दिक पंड्या भी पहली बार पिता बने थे। हार्दिक की पत्नी नताशा स्टैंकोविच ने बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम अगस्त्य रखा गया है।
ऐसा रहा है उमेश का इंटरनेशनल करियर
2010 में इंटरनेशनल करियर शुरु करने वाले उमेश भारत के लिए 48 टेस्ट, 75 वनडे और सात टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में उमेश 30.55 की स्ट्राइक रेट के साथ 148 विकेट ले चुके हैं। वनडे में उन्होंने 106 और टी-20 में नौ विकेट हासिल किए हैं। लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे उमेश ने अक्टूबर 2018 में अपना आखिरी वनडे और फरवरी 2019 में आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था।