
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: नटराजन ने ली उमेश की जगह, अंतिम दो मैचों में रोहित होंगे उप-कप्तान
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान उमेश यादव का चोटिल होना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए बड़ा झटका था।
उमेश चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे और अब उनकी जगह टी नटराजन को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है।
इसके अलावा क्वारंटाइन पूरा करके टीम के साथ जुड़ चुके रोहित शर्मा को अंतिम दो टेस्ट में टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
बयान
नटराजन को चुना गया उमेश का विकल्प- BCCI
BCCI ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि दूसरे टेस्ट के दौरान लगी चोट से उमेश जल्दी नहीं उबर सकेंगे और इसी कारण वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
आगे कहा गया, "ऑल-इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने नटराजन को उमेश के विकल्प के रूप में चुना है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले शार्दुल ठाकुर को मोहम्मद शमी के विकल्प के रूप में टीम में लाया गया था।"
किस्मत
लगातार चमक रही है नटराजन की किस्मत
नेट गेंदबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया जाने वाले नटराजन को वनडे सीरीज के पहले मैच के दिन ही टीम में शामिल किया गया था।
वह वरुण चक्रवर्ती के चोटिल होने के कारण टी-20 टीम में भी शामिल किए गए थे और अब टेस्ट टीम में भी आ गए हैं।
वनडे डेब्यू पर उन्होने 70 रन देकर दो विकेट लिए थे। टी-20 सीरीज में उन्होंने 6.93 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए छह विकेट चटकाए थे।
रोहित शर्मा
रोहित होंगे अंतिम दो टेस्ट में टीम के उप-कप्तान
दूसरे टेस्ट में अजिंक्या रहाणे को कप्तान और चेतेश्वर पुजारा को उप-कप्तान बनाया गया था।
अब रोहित शर्मा 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा करके टीम के साथ जुड़ गए हैं तो उन्हें अंतिम दो टेस्ट के लिए उप-कप्तान बनाया गया है।
इस फैसले के बाद अब रोहित के अंतिम दो टेस्ट में खेलने की स्थिति काफी दिख रही है।
उमेश और शमी नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब के लिए जाएंगे।
डेब्यू
टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार हैं नटराजन
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा गया था कि नटराजन तीसरे टेस्ट के दौरान अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
इसके पीछे सूत्र ने तर्क दिया था कि बाएं हाथ का गेंदबाज होने के कारण नटराजन फुटमार्क बनाएंगे जिसका फायदा स्पिनर्स को मिलेगा।
उन्होंने मिचेल स्टार्क द्वारा दिए जा रहे नाथन ल्योन के फायदे का उदाहरण भी दिया था।