ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: चोट के चलते उमेश यादव टेस्ट सीरीज से हुए बाहर- रिपोर्ट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दूसरे मेलबर्न टेस्ट के दौरान चोटिल होने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव बची हुई सीरीज से बाहर हो गए हैं और भारत वापस लौट गए हैं। बता दें कि उनसे पहले मोहम्मद शमी भी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है।
चोटिल उमेश नेशनल क्रिकेट एकेडमी में करेंगे रिहैब
रिपोर्ट्स के मुताबिक उमेश बुधवार रात भारत के लिए लौट गए हैं। ANI ने सूत्र के हवाले से कहा, 'उमेश की स्कैन की रिपोर्ट आ गई है और वह तीसरे और चौथे टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे। ऐसे में उनका ऑस्ट्रेलिया में रहने का कोई फायदा नहीं है।' उन्होंने आगे कहा, 'इससे बेहतर है कि वह भारत वापस लौटकर बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब करेंगे ताकि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए वापसी कर सकें।'
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में अपनी गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए थे उमेश
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान उमेश गेंदबाजी करते हुए चोटिल हुए थे। पारी के आठवें और अपना चौथा ओवर फेंकते हुए उमेश परेशानी में दिखे थे, जिसके बाद वह मैदान छोड़कर चले गए थे। पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले पाने वाले उमेश दूसरी पारी में चोटिल होने से पहले जो बर्न्स का विकेट ले चुके थे। जिसके बाद दर्द (calf injury) की शिकायत के कारण उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था।
ऐसी स्थिति में भारत के पास ये हैं अन्य विकल्प
मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद मोहम्मद सिराज पिछले मेलबर्न टेस्ट में अपना डेब्यू कर चुके हैं। ऐसे में अब उमेश के सीरीज से बाहर होने के बाद बेंच में नवदीप सैनी तेज गेंदबाजी में भारत के आखिरी विकल्प हैं। हालांकि, नटराजन और शार्दुल ठाकुर बतौर नेट गेंदबाज इस समय टेस्ट टीम के साथ मौजूद हैं। ऐसे में तीसरे सिडनी टेस्ट में नटराजन, शार्दुल और नवदीप में से कोई गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकता है।
नटराजन हैं डेब्यू करने के बड़े उम्मीदवार
नटराजन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे और टी-20 डेब्यू किया था। IPL 2020 में शानदार गेंदबाजी के बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला। अपने वनडे डेब्यू में उन्होंने दो और टी-20 सीरीज में छह विकेट हासिल किए थे। शार्दुल ने 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन पहले मैच में वह केवल 10 गेंद फेंक कर चोटिल हो गए थे। सैनी ने भी भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है।
सिडनी टेस्ट में नजर आएंगे रोहित
क्वारंटाइन पूरा करके टीम के साथ जुड़ चुके रोहित शर्मा तीसरे मैच में दिखाई देंगे। ऐसे में मयंक अग्रवाल या हनुमा विहारी को टीम से बाहर किया जा सकता है। ओपनर अग्रवाल ने दो मैचों में 7.75 की औसत से केवल 31 रन बनाए हैं। वहीं विहारी दो टेस्ट में 15 की औसत से केवल 45 रन अपने नाम किए हैं। चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा मैच 7 जनवरी से खेला जाएगा।