
पापा बने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, नताशा ने दिया बेटे को जन्म
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पापा बन गए हैं। अभिनेत्री और मॉडल नताशा स्तानकोविक ने बेटे को जन्म दिया। इस खुश खबरी के बारे में हार्दिक ने ट्वीट कर जानकारी दी।
उन्होंने इसके साथ अपने नवजात बेटे की झलक भी दिखाई है। इसमें वह नन्हें बेटे का हाथ थामे हुए दिख रहे हैं। हार्दिक ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'हमारे घर बेटे ने जन्म लिया।'
हालांकि, इस तस्वीर में बच्चे का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा।
झलक
इंस्टाग्राम पर भी दिखाई बेटे की झलक
हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर भी बेटे की जन्म की जानकारी अपने फैंस को देते हुए इस तस्वीर को पोस्ट किया है।
हालांकि, फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि नताशा ने बेटे को कब और कौन से अस्पताल में जन्म दिया। वैसे, हार्दिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि उनके घर खुश खबरी भी आज ही आई है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए नन्हे मेहमान की झलक
We are blessed with our baby boy ❤️🙏🏾 pic.twitter.com/DN6s7aaZVE
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 30, 2020
बधाईयां
हार्दिक और नताशा को मिल रही हैं सोशल मीडिया पर बधाईयां
इस खबर के सामने आते ही हार्दिक के फैंस बेहद खुश हैं। उन्हें और नताशा को अब लगातार सोशल मीडिया पर बधाईयां मिलने लगी हैं। फैंस के अलावा हार्दिक की IPL टीम मुंबई इंडियंस, युजवेंद्र चहल, क्रिस लिन और केएल राहुल सहित कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी उन्हें बधाई दी है।
इनके अलावा सुनील शेट्टी, गुरु रंधावा, सोफी चौधरी, आथिया शेट्टी और सागरिका घाटगे जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां भी लगातार हार्दिक और नताशा को बधाई दे रही हैं।
एन्जॉय
प्रेग्नेंसी के पलों को खूब किया एन्जॉय
हार्दिक और नताशा काफी समय से सोशल मीडिया पर अपने आने वाले बच्चे का इंतजार करते हुए तस्वीरें पोस्ट कर चुके हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने हिंट दिया था कि जल्द उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है।
नताशा के प्रेग्नेंसी के पलों को दोनों ने मिलकर खूब जीया। इस दौरान इन्होंने कई रोमांटिक फोटोशूट भी करवाए। या फिर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि लॉकडाउन इनकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत और यादगार पल साबित हुए।
जानकारी
साल की शुरुआत में ही की थी सगाई
हार्दिक और नताशा ने इसी साल की शुरुआत में एक जनवरी को सगाई की थी। इसके बाद इन्होंने घर में ही पूरे रीति-रिवाजों से शादी कर ली। हार्दिक ने खुद नताशा की प्रेग्नेंसी खबरें भी सोशल मीडिया के जरिए दी थीं।
करियर
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं नताशा स्तानकोविक
गौरतलब है कि नताशा को एक सर्बियन अभिनेत्री, डांसर और मॉडल हैं। उन्हें 2014 में 'बिग बॉस 8' में प्रतिभागी के तौर पर देखा गया था। यहीं से उन्हें लोकप्रियता भी हासिल हुई।
वह बॉलीवुड के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों का भी एक जाना मान चेहरा बन चुकी हैं।
नताशा को 'सत्याग्रह', 'एक्शन जैक्सन' और 'फुकरे रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। इसके अलावा वह कई विज्ञापनों में भी नजर आई हैं।