भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना संक्रमित
क्या है खबर?
श्रीलंका और भारत के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होनी है, इससे पहले ही मेजबान टीम से बुरी खबर सामने आई है।
दरअसल, श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
फ्लावर ने खुद को अलग कर लिया है और बाकि का श्रीलंकाई दल इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद हार्ड क्वारंटाइन में हैं।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने यह जानकारी दी है।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन में हैं फ्लावर- SLC
SLC ने बयान में कहा, "ग्रांट फ्लावर PCR टेस्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमे बीमारी के हलके लक्षण दिखे हैं। उन्हें तुरंत ही आइसोलेट कर दिया गया है और बाकि का सहयोगी स्टाफ और टीम क्वारंटाइन में है।"
बता दें फ्लावर भी इंग्लैंड से उसी चार्टर फ्लाइट से आए हैं, जिसमें श्रीलंकाई खिलाड़ी लौटे हैं।
इनके अलावा क्वारंटाइन हुए सभी खिलाड़ियों के भी टेस्ट किए गए हैं।
बबल-टू-बबल ट्रांसफर
इंग्लैंड से लौटकर घर नहीं गए श्रीलंकाई खिलाड़ी
बबल-टू-बबल ट्रांसफर प्रोटोकॉल के तहत इंग्लैंड से आने के बाद श्रीलंका के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ सीधे कोलंबो में बबल में हैं। वे इंग्लैंड से लौटने के बाद से होटल के अलग-अलग कमरों में आइसोलेशन में हैं। उन्हें घर जाने की इजाजत नहीं मिली है।
बता दें अभी भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है लेकिन मेजबानों ने अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।
श्रीलंका
बुरी तरह इंग्लैंड में हारी थी श्रीलंका
श्रीलंका को इंग्लैंड में टी-20 और वनडे दोनों सीरीज में बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी। टी-20 सीरीज में तो उन्हें 3-0 से क्लीन स्वीप होना पड़ा था। इसके बाद वनडे सीरीज में भी उन्हें 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी।
बारिश के कारण अंतिम मुकाबला रद्द हो गया था और यदि वह मुकाबला पूरा खेला गया होता तो उसमें भी श्रीलंका की हार की उम्मीद काफी अधिक थी।
मैथ्यूज
भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से हटे मैथ्यूज
SLC की नए ग्रेडिंग सिस्टम से नाखुश चल रहे एंजेलो मैथ्यूज ने 7 जुलाई को भी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार कर दिया।
इसके अलावा मैथ्यूज भारत के खिलाफ होने वाली आगामी लिमिटेड ओवर्स सीरीज से भी हट चुके हैं। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए से सीरीज से हटने का फैसला भी किया है।
वहीं SLC के मुताबिक लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए विचार किए गए 30 खिलाड़ियों में से 29 ने टूर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं।
जानकारी
13 जुलाई से वनडे सीरीज खेलेंगी भारत और श्रीलंका
13 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। वहीं 16 और 18 जुलाई को क्रमशः दूसरे और तीसरे वनडे खेले जाएंगे। दूसरी तरफ 21, 23 और 25 जुलाई को तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे।