इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: दूसरा वनडे जीतकर इंग्लैंड ने जीती सीरीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
दूसरे वनडे में श्रीलंका को आठ विकेट से हराते हुए इंग्लैंड ने एक मैच शेष रहते हुए ही वनडे सीरीज जीत ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए धनंजया डिसिल्वा (91) की बदौलत श्रीलंका ने 241/9 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इयोन मोर्गन (75*) और जो रूट (68*) की बदौलत इंग्लैंड ने 43 ओवर्स में ही मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत
सैम कर्रन ने शुरुआत में तीन झटके देकर श्रीलंका का स्कोर 12/3 कर दिया था। डिसिल्वा और हसरंगा के बीच पांचवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई। निचले क्रम के बल्लेबाजों की मदद से टीम ने 241 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए ओपनर जेसन रॉय (60) ने अच्छी पारी खेली। जो रूट (68*) ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और मोर्गन (75*) के साथ टीम को जीत दिलाई।
कर्रन और विली ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
ऑलराउंडर सैम कर्रन ने 48 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए। वनडे क्रिकेट में पहली बार उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए हैं। डेविड विली ने भी 64 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। विली के नाम 32.01 की औसत के साथ 67 वनडे विकेट दर्ज हो चुके हैं और उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क इलहम (67) की बराबरी कर ली है।
डिसिल्वा ने पूरे किए 1,000 वनडे रन
डिसिल्वा ने 13 चौकों की मदद से 91 रन बनाए। उन्होंने वनडे में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह श्रीलंका के 32वें बल्लेबाज बने हैं। वनडे में यह उनका सर्वोच्च स्कोर था।
रूट ने अर्धशतक लगाकर बनाए ये रिकॉर्ड्स
रूट ने 87 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए और सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। रूट के नाम 51.33 की औसत से 6,109 वनडे रन हो गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नौवां और करियर का 35वां अर्धशतक लगाया है। वह श्रीलंका के खिलाफ 65.27 की औसत के साथ 1,175 रन बना चुके हैं। उन्होंने वनडे रनों के मामले में ब्रैंडन मैकुलम (6,083) को पीछे छोड़ दिया है।